ETV Bharat / state

सरगुजा : लग्जरी कार में आते हैं चोर, ट्रकों से डीजल चोरी कर हो जाते हैं फरार

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

जिले में लगातार सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी की जा रही है, जिसकी खबर पुलिस को नहीं होने से डीजल चोर बेखौफ होकर आए दिन डीजल चोरी कर रहे हैं.

diesel theft from standing vehicles in ambikapur
रास्ते में खड़े वाहनों की टंकी से किए जा रहे डीजल पार

अंबिकापुर/सरगुजा : जिले में कानून व्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है. आए दिन जिले में डीजल चोरों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे लोग गुस्साए हुए हैं. रात होते ही लग्जरी कार में आने वाले चोर सड़क किनारे खड़े ट्रकों से हजारों लीटर डीजल पार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की गश्त कहीं नजर नहीं आ रही है.

ट्रकों से डीजल चोरी

फिलहाल एक चोरी के मामले की शिकायत सामने आने से महीनों से हो रही डीजल चोरी का पता तो चल गया है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास भी नहीं शुरू कर पाई है.

डीजल चोरी के बाद नहीं लगती पुलिस को भनक
अंबिकापुर से झारखंड को जाने वाली सड़क कई दिनों से लुटेरों की सड़क बन गई है. रात के अंधेरे में इस सड़क के किनारे आराम कर रहे ट्रक चालकों के ट्रक से सैकड़ों लीटर डीजल पार किया जा रहा है, लेकिन सरेराह हजारों रुपए के डीजल चोरी के मामले की पुलिस को भनक भी नहीं लगती है.

शिकायत के बाद पता लगी पुरानी चोरियों की खबर
दरअसल मामला तब सामने आया जब बलौदाबाजार की एक सीमेंट फैक्ट्री से निकले एक ट्रक से रात के लुटेरों ने 15 हजार कीमत का 200 लीटर डीजल पार कर दिया और इसकी शिकायत कोतवाली थाने तक पहुंची.

पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टर की इलाज से महिला की मौत का मामला, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

आरोपियों की नहीं हो पाई है पहचान
अपने ट्रक से 200 लीटर डीजल गवां चुके ट्रक ड्राइवर और स्थानिय लोगों की माने तो ये कोई पहला ट्रक नहीं है, जिससे चोरों ने डीजल खाली किया हो. इससे पहले भी इसी सड़क पर शंकरघाट से भकुरा गांव तक सड़क किनारे खड़े कई ट्रक, डीजल चोरों के शिकार हो चुके हैं. हालांकि इस बार इसी रोड में संचालित एक पेट्रोल पंप संचालक की सक्रियता से कुछ संदिग्ध लोगों की चहलकदमी CCTV कैमरे मे कैद हो गई है, लेकिन इस CCTV कैमरे में फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो रहा है कि सफेद कलर की गाड़ी में आखिर कौन लोग आते हैं.

Intro:अम्बिकापुर सरगुजा जिले में कानून व्यवस्था की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जिस तरह से सरगुजा पुलिस और उनके परिवार नई सरकार की घोषणाओं से खुश नजर आ रहे थे ऐसा लग रहा था कि अब शायद और बेहतर पुलिसिंग देखने में मिलेगी लेकिन नई सरकार में पुलिस के कामकाज और भी लचर हो गया जिसका उदाहरण आए दिन सरगुजा में देखे जाते हैं इसी कड़ी में शहर मे इन दिनो डीजल चोर की दहशत से लोग डरे सहमे हुए हैं. रात होते ही लक्जरी कार मे आने वाले चोर सडक पर खडे ट्रको से हजारो लीटर डीजल पार कर दे रहें है. लेकिन पुलिस की गश्त कहीं नजर नहीं आ रही है.फिलहाल एक चोरी के मामले की शिकायत सामने आने से महीनो से हो रही डीडल चोरी का पता तो चल गया है.पर पुलिस अभी तक आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास भी नही शुरू कर पाई है.

अम्बिकापुर से झारखंड की जाने वाली सडक इन दिनो रात के लुटेरो की सडक बन गई है. रात के अंधेरे मे इस सडक के किनारे आराम कर रहे ट्रक चालको के ट्रक से सैकडों लीटर डीजल पार हो जा रहा है.. लेकिन सरेराह हराजो रुपए के डीजल चोरी के मामले की पुलिस को भनक भी नही लगती है.. दरअसल मामला तब सामने आय़ा जब बलौदाबाजार की एक सीमेंट फैक्ट्री से निकले एक ट्रक से रात के लुटेरो ने 15 हजार कीमत का 200 लीटर डीडल पार कर दिया.. औऱ इसकी शिकायत कोतवाली थाने तक पहुंचा
अपने ट्रक से 200 लीटर डीजल गवां चुके ट्रक ड्रायवर और स्थानिय लोगो की माने तो ये कोई पहला ट्रक नही है .. जिससे चोरो ने डीजल खाली कर दिया हो.. इससे पहले भी इसी सडक पर शंकरघाट से भकुरा गांव तक सडक किनारे खडे कई ट्रक डीजल चोरो के शिकार हो चुके हैं.. हांलाकि इस बार इसी रोड मे संचालित एक पेट्रोल पंप संचालक की सक्रियता से कुछ संदिग्ध लोगो की चहलकदमी सीसीटीव्ही कैमरे मे कैद हो गई है.. लेकिन इस सीसीटीव्ही कैमरे मे फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो रहा है,, कि सफेद कलर की संदिग्ध सफारी मे आखिर कौन लोग रोज आते हैं. जो सडक किनारे खडे ट्रक का डीजल पार कर रहें हैं..


Body:बाइट 01 जितेंद्र विश्वकर्मा ( ट्रक ड्राइवर) वाइट शर्ट और नीला इनर

बाईट 02 विजय विश्कर्मा, पेट्रोल पंप मैनेजर , भकुरा (वाइट शर्ट )

बाईट 03 सुरेन्द्र साय पैकरा, सीएसपी,

वासीम अली अम्बिकापुरConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.