ETV Bharat / state

Controversy over second AIIMS: छत्तीसगढ़ में दूसरे एम्स विवाद पर भाजपाइयों ने सिर मुड़वाकर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 11:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

Controversy over second AIIMS
भाजपाइयों ने सिर मुड़वाकर किया प्रदर्शन

प्रदेश के दूसरे एम्स की सौगात को लेकर बवाल शुरू हो चुका है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा से हैं और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि दूसरा एम्स खुलेगा तो बिलासपुर में ही खुलेगा. जबकी सरगुजा में युवा मोर्चा कार्यकर्ता इस बयान का विरोध कर रहे हैं. संभाग के मंत्री और विधायकों की चेतना का श्राद्ध करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने सोमवार को सिर मुड़वाकर विरोध प्रदर्शन किया.Health Minister TS Singhdev

सरगुजा : 'छत्तीसगढ़ में जब भी एम्स खुलेगा वह बिलासपुर में ही खुलेगा', स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद सरगुजा में भाजपाइयों में गुस्सा है. सिंहदेव के इस बयान के बाद भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के संगम चौक पर सिर मुड़वाकर राज्य सरकार और टीएस सिंह देव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

दूसरे एम्स को लेकर विवाद: देश के कई राज्यों में अब एक से अधिक एम्स खोलने की तैयारी केंद्र सरकार की है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी एम्स हॉस्पिटल खोलने की सहमति विधानसभा में बनी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के समर्थन देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसमें अपनी सहमति दी है. अब सरगुजा में लोग बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल खोले जाने का विरोध कर रहे है.

CG budget 2023: बजट से सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा: बीजेपी

अंबिकापुर से विधायक हैं सिंहदेव: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया. शहर के संगम चौक में युवा मोर्चा के लोगों ने अपने सिर में बाल मुड़वा कर विरोध किया. इस दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा "स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर से विधायक हैं, लेकिन जब भी कोई बड़ी सौगात मिलनी होती है ये सरगुजा से बाहर अन्य स्थानों पर देते हैं. जब एम्स हॉस्पिटल की सौगात देने की बात आई तो उन्होंने बिलासपुर को चुना है."




कांग्रेसी नेताओं और विधायकों की चेतना मर गई इसलिए मुंडन: विजय सिंह तोमर ने कहा कि "संभाग की 50 लाख आबादी है. आस पास के प्रदेश और बिलासपुर संभाग को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ लोगों को एम्स का लाभ मिलेगा अगर एम्स सरगुजा में खुलता है तो. यह जनजाति बहुल्य क्षेत्र है. आने जाने का साधन भी कम है. ऐसे में एम्स सरगुजा में खोला जाना चाहिए. लेकिन सरगुजा के 14 कांग्रेसी विधायक और इनके मंत्रियों की चेतना मर गई है, इसलिए हम लोग सिर मुड़वाकर विरोध कर रहे हैं."

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.