ETV Bharat / state

अंबिकापुर में NSUI अध्यक्ष नीरज पांडेय के स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) में NSUI अध्यक्ष (NSUI President) के स्वागत कार्यक्रम (welcome ceremony) में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ (Congress workers clash with each other) गए. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे (State President Neeraj Pandey) के अंबिकापुर (Ambikapur)आगमन के दौरान यहां दो गुटों में टकराव हो गया.

Congress workers clash with each other to welcome NSUI President Neeraj Pandey
NSUI अध्यक्ष नीरज पांडेय के स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

अंबिकापुर: अंबिकापुर (Ambikapur) में NSUI अध्यक्ष (NSUI President) के स्वागत कार्यक्रम (welcome ceremony) में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ (Congress workers clash with each other) गए. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे (State President Neeraj Pandey)के अंबिकापुर (Ambikapur) आगमन के दौरान यहां दो गुटों में टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि बैनर पोस्टर को लेकर यह विवाद हुआ है. टीएस सिंहदेव समर्थक (TS Singhdev Supporter) और अमरजीत भगत के समर्थकों (Supporters of Amarjit Bhagat) के बीच भिड़ंत हुई है. दूसरे के बैनर पोस्टर फाड़े (tear down banner posters)गए हैं. जिसके बाद अंबिकापुर कांग्रेस कार्यालय में तनाव (Tension in Ambikapur Congress office) माहौल है. यहां दल बल के साथ पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं.

सोशल मीडिया के सहारे अश्लील कमेंट करने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से दबोचा

छावनी में तब्दील हुआ राजीव भवन

बता दें कि हंगामें के वक्त राजीव भवन में लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम,वन औषधि बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.दरअसल राजीव भवन में आज प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पंचायत और नगर पंचायत कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क का कार्यक्रम था. वही नीरज पाण्डेय का एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज सरगुजा में पहला दौरा है. प्रदेश अध्यक्ष का पहला दौरा होने के कारण एनएसयूआई के कार्यकर्ता राजीव भवन में कार्यक्रम करना चाहते थे. इसी बात को लेकर कांग्रेस के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी के साथ प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में लगे बैनर पोस्टर फाड़ दिए गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं, एनएसयूआई कार्यकर्ता राजीव भवन के सामने सड़क पर कार्यक्रम करने को अड़े हुए थे. दोनो गुटों में तनाव के माहौल को देखते हुए. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. राजीव भवन से घड़ी चौक का पूरा एरिया पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है एनएसयूआई के कार्यक्रम के लिए राजमोहनी देवी भवन और कलाकेंद्र मैदान को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दी जा रही थी. लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपना कार्यक्रम राजीव भवन में करने जिद में अड़े थे. वहीं, गुटबाजी के साथ झड़प के मामले में शिकायत होने के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.