ETV Bharat / state

बीजेपी ने सीतापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सीतापुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. भाजपा पदाधिकारियों ने सीतापुर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया.

bjp-accuses-sitapur-chief-executive-officer-of-corruption
बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन

सरगुजा : जिले के सीतापुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाजपा पदाधिकारियों ने सीतापुर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया. कार्यालय का घेराव करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर नरुवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी की आड़ में भ्रष्टाचार, पंचायतों से कमीशनखोरी सहित अन्य आरोप लगाए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सीतापुर तहसीलदार प्रवीण भगत को ज्ञापन सौंपा.

बीजेपी का प्रदर्शन

पढ़ें- सीतापुर ब्लॉक से 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप

नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी योजना अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र के 42 ग्राम पंचायतों में से कुछ पंचायतों को छोड़ दिया जाए, तो लगभग सभी पंचायतों में गौठान योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस योजना के तहत संचालित गौठानों में से एक-दो को छोड़कर सभी की हालत सुविधा के अभाव में बद से बदतर हो चुकी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरज प्रसाद गुप्ता को दोषी ठहराया है. उन्होंने रैली निकालते हुए जनपद पंचायत का घेराव किया. उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर भ्रष्टाचार करने और गौठानों में जानवरों के लिए चारा के नाम पर घोटाला, गोबर खरीदी के नाम पर घोटाला, पंचायतों से कमीशनखोरी सहित अन्य कई आरोप लगाए हैं.

ये हैं मांगें-

मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ जांच की मांग करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सीतापुर तहसीलदार प्रवीण भगत को ज्ञापन सौंपा. भाजपा पदाधिकारियों के सौंपे गए ज्ञापन में धान खरीदी के लिए बारदाना व्यवस्था, सहकारी समितियों की घपलेबाजी पर रोक, सचिव और रोजगार सहायक की मांग पूरी करने, ग्राम पंचायत के पास यथावत करने सहित अन्य कई मांगों को भी रखते हुए उन्हें इन्हें पूरा किए जाने की मांग की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.