ETV Bharat / state

Congress Leaders Present Claim In Ambikapur: सिंहदेव के गढ़ में दावेदारों की बाढ़, 100 से अधिक नेताओं ने पेश की दावेदारी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2023, 1:30 PM IST

Congress Leaders Present Claim In Ambikapur: अंबिकापुर में 100 से अधिक नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिले के अंबिकापुर विधानसभा से 100 से अधिक आवेदन जमा किए गए हैं. सीतापुर से 17 और लुंड्रा 8 आवेदन जमा किए गए हैं.

District Congress Committee Surguja
जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल सीटों में से एक सीट अंबिकापुर विधानसभा सीट भी है. क्योंकि इस सीट से प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव विधायक हैं. यहां से कांग्रेस के 100 से अधिक दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. आवेदन जमा करने में अंतिम दिन तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर ने आवेदनों की संख्या बताई है. बड़ी बात यह है कि कुछ को छोड़कर ये सारे आवेदन एक दिन में जमा किए गए हैं.

अंबिकापुर में 100 से अधिक दावेदार: अंबिकापुर विधानसभा से कांग्रेस के 100 से अधिक नेताओं ने मंगलवार तक अपना आवेदन जमा किया है. अंतिम दिन खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह बाबरा ने टिकट के लिए आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष के पास जमा किया. इसके बाद आवेदनों की बाढ़ आ है. एक-एक कर आवेदन जमा करने का सिलसिला शाम पांच बजे तक चलता रहा. 100 से अधिक आवेदन जमा हुए हैं. इन आवेदनों की छंटनी देर रात तक चलती रही. जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनमें कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा सहित नगर निगम के पार्षद, जिला व ब्लॉक पदाधिकारी भी शामिल हैं.

सभी ने आवेदन जमा किए गए हैं. आवेदनों की छंटनी देर रात तक चली है. ब्लॉक से पांच नाम, जिले से तीन नाम भेजे जाएंगे. कांग्रेस के प्रत्याशी चयन के लिए जमा आवेदनों की छंटनी ब्लॉकों में ही करेंगे. इनमें से पांच नाम जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएंगा. जिला कांग्रेस कमेटी तीन नामों को पैनल राज्य कांग्रेस कमेटी को भेजेगी. -हेमंत सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, अंबिकापुर

Battle For Candidature In Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उम्मीदवारी के लिए जंग, जानिए एक एक विधानसभा सीट पर कितनों ने ठोंकी दावेदारी
Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांकेर से 58 कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: भाजपा के 21 प्रत्याशियों को दिए गए चुनाव जीतने के टिप्स, भाजपा प्रदेश प्रभारी ने बंद कमरे में कही ये बात

सीतापुर में 17 दावेदार: अम्बिकापुर के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से कपल 17 आवेदन पेश किए गए. टीएस सिंहदेव का ये गृहक्षेत्र है. सिंहदेव के अलावा अमरजीत भगत ने भी आवेदन दिया. साथ ही अन्य 15 लोगों ने यहां से दावेदारी पेश की है.

लुंड्रा में 8 आवेदन: अंबिकापुर के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक प्रीतम राम सहित 8 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु सिंह, गंगाराम पैकरा, पौलुष कुजुर भी इनमें शामिल हैं. दरअसल, लुंड्रा कांग्रेस की परंपरागत सीट है. यहां से भाजपा ने अंबिकापुर के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज को अपना प्रत्याशी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.