ETV Bharat / state

सरगुजा: कोरोना वायरस के कारण सारी सीमाएं सील, कड़ी कार्रवाई के आदेश

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सूरजपुर में कोविड-19 का मरीज मिलने के बाद यहां की प्रशासन ने सारी सीमाएं सील कर दी हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से जिले की सारी सीमाओं को सील किया गया है. साथ ही इन नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.

All district boundaries sealed due to corona virus in Surguja
सरगुजा की सारी सीमाएं सील

सरगुजा: सूरजपुर के जजावल में कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद सरगुजा की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. सरगुजा जिला प्रशासन ने मंगलवार रात से ही बतौली, पत्थलगांव, अजिरमा, चठिरमा, सरगंवा और बरियों की सीमा पर नए बैरियर लगा दिए हैं.

सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा से लगी सीमाओं में आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर शेष प्रतिबंध कर दिया गया है. वहीं रामानुजगंज के रास्ते गढ़वा झारखंड से सरगुजा आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिए गए है. पहले से जारी अनुमति पत्र को भी निरस्त कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूरजपुर की ओर से सरगुजा आने वाले 3 मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ तैनाती बढ़ा दी गई है. कलेक्टर की ओर से कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के जिले में प्रवेश न कर सके उसके लिए सख्त निर्देश भी दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.