ETV Bharat / state

Surguja latest news: अजय चंद्राकर का बघेल सरकार पर हमला, सीएम को बताया स्वेच्छाचारी , सिंहदेव ले अपमान का बदला !

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

BJP state executive committee meeting
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सरगुजा में आयोजित की गई है. बैठक में सम्मिलित होने भाजपा के तमाम बड़े नेता सरगुजा में हैं. इस दौरान ETV भारत को दिये एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वेच्छाचारी बताया है.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

सरगुजा: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वेच्छाचारी कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि "टीएस सिंहदेव से मतभेद नहीं है. उनका घोर अपमान किया गया है. सरगुजा की जनता को कांग्रेस से उनके अपमान का बदला लेना चाहिये." चन्द्राकर ने सरकार पर रेत तस्करी का भी आरोप लगाया और सरकार की फ्लैगशिप योजना पर भी सवाल उठाए हैं.

सवाल: मिशन 2023 की तैयारी किस तरह है. किन मुद्दों पर सरकार को घेरने वाले हैं?
जवाब: अभी बैठक के अंदर जा रहे हैं बाहर निकलेंगे तो युद्ध के लिये हम तैयार रहेंगे. राजनैतिक प्रस्ताव बैठक के बाद देंगे. कहां पर है सरकार, जिस सरकार के बारे में आप प्रश्न कर रहे हैं. उस सरकार की चर्चा होगी जो छत्तीसगढ़ में है ही नही.

सवाल: सरकार के खिलाफ प्रमुख मुद्दे कौन से होंगे?
जवाब: सरकार के खिलाफ समर्थन में क्या मुद्दे हैं ये पूछो. आप 32 लाख हेक्टेयर यानि 25 लाख पंजीकृत किसान का गुणा कर दो कितना क्विंटल धान होगा. 15 क्विंटल के हिसाब से और एक करोड़ टन खरीदे हैं. तो पांच मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. आप गुणा करके देखो.

सवाल: नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना को बताते हैं कि विश्व स्तर पर उसका नाम हो रहा है?

जवाब: एक ऐसी योजना है ये जिसमें राज्य सरकार का एक रुपया नहीं लगा है. आजकल मुख्यमंत्री जी उसकी बात ही नहीं करते हैं. आपही पहली बार दो साल बाद प्रश्न कर रहे हो. लॉन्च होने के बाद मैं तो 2 साल से विधानसभा में मुख्यमंत्री जी से सुना ही नहीं हूं. नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी का नाम और एक भी मंत्री से पूछ लीजिये आप की कितने पैसे का बजट राज्य सरकार का है जिसको वो अपनी फ्लैगशिप योजना बोलते हैं. मतलब मुख्यमंत्री जी की सबसे प्राथमिकता की योजना उनके लिये बजट नहीं है. ये तो जादू है जादू से बन रहा है जो भी बन रहा है.

यह भी पढ़ें: sarguja latest news: अंबिकापुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, 21 जनवरी को जनजातीय अधिकार महासम्मेलन

सवाल: आंतरिक कलह जो कांग्रेस में है, टीएस सिंहदेव और सीएम के बीच जो मतभेद है इसे कहां देखते हैं?
जवाब: टी एस सिंहदेव जी की कर्मभूमि में मैं खड़ा हूँ. पूरे अंबिकापुर को जितनी सीटें है अंबिकापुर कोरिया मिलाकर उनसे अपमान का बदला लेना चाहिए. मतभेद नहीं अपमान हुआ. मतभेद बहुत छोटी चीज है राजनीति में चलती रहती है उनका जितना अपमान हुआ. मैं तो उनकी प्रशंसा करता हूं. उनके धैर्य की, इतना धैर्य है उनके पास. अब रहा सवाल भूपेश बघेल जी का तो वो स्वेच्छाचारी हैं मतभेद नहीं हैं, वो स्वेच्छाचारी हैं.

सरगुज़ा में खड़े हैं ना, सैन्ड एंड लैंड रिहंद की रेत कहां तक जाती है. नोयडा में कितने की बिकती है यहां की रेत, कौन करवा रहा है उसकी तस्करी, भूपेश बघेल जी करवा रहे हैं, लैंड कितने लोगों का कहां कब्जा हो जाएगा लैंड माफिया तो ये हैं"

Last Updated :Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.