ETV Bharat / state

भालू के हमले में घायल व्यक्ति को रेबीज की आशंका, हरकतों में आया बदलाव

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सूरजपुर जिले के धरसेढ़ी गांव में रहने वाले सोना सिंह पर कुछ दिनों पहले एक भालू ने हमला कर दिया था. जिसमें सोना सिंह गंभीर रूप से घायल हो थे, जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन सोना सिंह की स्थिति में सुधार होने के बजाय स्थिति और बिगड़ते जा रही है.

Ambikapur Medical College Hospital
भालू के हमले से घायल व्यक्ति को रेबीज का खतरा

अंबिकापुर: सूरजपुर जिले के धरसेढ़ी गांव के रहने वाले सोना सिंह पर भालू ने हमला कर दिया था. इसके बाद सोना सिंह को लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां स्थिति बिगड़ता देख परिजनों ने सोना सिंह को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के दौरान पाया गया कि मरीज में रेबीज के लक्षण दिख रहे हैं. इसके कारण सोना सिंह की मानसिक स्थिति और बिगड़ते जा रही है.

भालू के हमले में घायल व्यक्ति

मामले में अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि भालू के हमले में घायल सोना सिंह का इलाज किया जा रहा है. लेकिन उसका बर्ताव सायकोटिक जैसा होते जा रहा है. ऐसे में फिलहाल उसे ऐंटी रैबिज वैक्सीन दिया गया है, लेकिन मरीज की स्थिति में सुधार होते नहीं दिख रही है. अब धीरे-धीरे सोना सिंह की हरकतों में बदलाव आ रहा है. लोगों और डॉक्टरों का कहना है कि सोना सिंह कुछ दिनों से भालू जैसी हरकत कर रहा है.

अंबिकापुर में सोना सिंह की स्थिति में सुधार न होता देख यहां के डॉक्टर अब उसे रायपुर रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल सोना सिंह को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.