ETV Bharat / state

सरगुजा में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपी की तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में 70 वर्षीय वृद्ध महिला गुलाबी बाई की अज्ञात आरोपी ने रहस्यमयी ढंग से हत्या कर दी. फिलहाल बतौली पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

70-year-old-woman-murdered-in-surguja
सरगुजा में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या

सरगुजा: जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग महिला का शव धान के खेत में खून से लथपथ मिला है. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल बतौली पुलिस को दे दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बतौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है.

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला

घटना बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम खड़धोवा गांव की है, जहां रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला गुलाबी बाई की अज्ञात आरोपी ने रहस्यमयी ढंग से हत्या कर दी. आरोपी ने बुजुर्ग के शव को खेत के बीचोंबीच ठिकाने लगा दिया था. ग्रामीणों के मुताबिक गुलाबी बाई अपने घर पर अकेले रहती थी और खेती कर अपना जीवनयापन कर रही थी.

पढ़ें: कवर्धा: आपसी रंजिश के कारण धारदार हथियार से की युवक की हत्या, आरोपी फरार

फिलहाल पूरे मामले में बतौली पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस घटना को लेकर जांच अधिकारी क्लेमेंट तिर्की ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर रही है. वहीं संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.