ETV Bharat / state

सरगुजा में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, नर्स सहित 24 लोग कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में सोमवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज शहर सहित जिले के अन्य इलाकों से पाए गए हैं. सभी को कोविड -19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है.

Ambikapur Corona Update
24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

सरगुजा: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिलेभर से 24 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. बड़ी बात यह है कि संक्रमितों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक नर्स भी शामिल है. इसके साथ ही सोमवार को जिन मरीजों की पहचान हुई है, उनमें से 17 संक्रमित एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. स्थिति को देख कर लग रहा है कि धीरे-धीरे बन रहे कंटेनमेंट जोन खुद-ब-खुद लॉकडाउन का रूप ले लेगा.

दरअसल, लॉकडाउन खुलने के बाद से ही लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसके पहले भी शहर में 15 अगस्त को 23 और रविवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं सोमवार को शहर सहित जिलेभर में 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया है कि सरगुजा जिले में 17 अगस्त शाम 5ः35 बजे तक 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.

Ambikapur Corona Update
24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

इन इलाकों से पाए गए संक्रमित

संक्रमित मरीजों में सत्तीपारा से 4, शिकारी रोड से 3, दर्रीपारा से 2, रसूलपुर से सर्वाधिक 7, मायापुर से 3 और नवापारा, किसान राइस, मेडिकल कॉलेज, कुन्नी कला, ठनगनपारा से 1-1 मरीज मिले हैं. इन मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल और साईं अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है.

घर के 7 लोग कोरोना संक्रमित

सोमवार को 17 की पहचान एंटीजन टेस्ट से की गई है. वहीं कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक नर्स भी संक्रमित हुई है. इसके अलावा मटन मार्केट में संक्रमित मिले रसूलपुर निवासी युवक के संपर्क में आए उसके घर के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है.

82 लोगों का लिया गया सैंपल

वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में 28 मरीज, साई हॉस्टल में 33, एम्स रायपुर में 3 और मेकाहारा में 2 मरीज भर्ती है. सोमवार को 82 संदिग्धों का आरटीपीसीआर से जांच के लिए सैंपल लिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.