ETV Bharat / state

सरगुजा : 19वें राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में रायपुर बना ओवरऑल चैम्पियन

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन हुआ. इसमें रायपुर जोन को ओवरऑल का खिताब मिला.

19वें राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में रायपुर बना ओवरऑल चैम्पियन

सरगुजा: 19वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन अम्बिकापुर के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ. इसमें रायपुर जोन को ओवरऑल चैम्पियन का खिताब मिला. इस दौरान मंत्री प्रेमसाय ने बताया की वर्ल्ड लेवल का बास्केटबॉल प्रतियोगिता मार्च-अप्रैल में राजनांदगांव में होगा, जिसमें विश्व के अलग-अलग देशों के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.

19वें राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में रायपुर बना ओवरऑल चैम्पियन

22 सौ प्रतिभागी हुए शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता ने बताया कि लगभग 22 सौ प्रतिभागी इसमें शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम और लुण्ड्रा विधायक प्रीतम राम रहे.

ये बने विजेता

  • टेबल-टेनिस छात्र-छात्रा संयुक्त विजेता रायपुर और उपविजेता दुर्ग
  • शतरंज छात्र-छात्रा संयुक्त विजेता दुर्ग और उपविजेता जशपुर
  • वाटर पोलो छात्र 19 वर्ष विजेता बिलासपुर और उपविजेता सरगुजा
  • बास्केट बॉल छात्र 19 वर्ष विजेता राजनांदगांव और उपविजेता रायपुर
  • बास्केट बॉल छात्र-छात्रा 19 वर्ष विजेता राजनांदगावं और उपविजेता रायपुर
  • मिनी गोल्फ छात्र-छात्रा संयुक्त विजेता सरगुजा और उपविजेता राजनांदगांव
  • कार्फ छात्र 19 वर्ष के विजेता सरगुजा और उपविजेता रायपुर
  • वुडबाल छात्र 19 वर्ष विजेता कबीरधाम और उपविजेता दुर्ग
  • वुडबाल छात्रा 19 वर्ष के विजेता कबीरधाम और उपविजेता सरगुजा
  • अच्छे मार्च पास्ट लिए दुर्ग जोन को मिला पुरस्कार
Intro:सरगुजा : उन्नीसवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह आज प्रदेष के स्कूल षिक्षा एवं आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री डाॅ. प्रेमसाय टेकाम के मुख्य आतिथ्य एवं लुण्ड्रा विधायक डाॅ. प्रीतम राम की अध्यक्षता में शासकीय बहुउद्देषीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के क्रीडांगन में सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्षन वाले रायपुर जोन को समारोह में ओव्हर आॅल चैम्पियन का खिताब मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। इन दौरान मंत्री ने बताया की वर्ल्ड लेबल का बास्केटबॉल प्रतियोगिता मार्च-अप्रैल के महीने में राजनांदगांव में आयोजित की जाएगी जिसमें विश्व के अलग अलग देशों की स्कूलों के प्रतिभागियों को अवसर मिलेगा।




टेबल टेनिस बालक-बालिका संयुक्त विजेता रायपुर, उपविजेता दुर्ग, शतरंज बालक-बालिका संयुक्त विजेता दुर्ग एंव उपविजेता जषपुर, वाॅटर पोलो बालक 19 वर्ष विजेता बिलासपुर एवं उपविजेता सरगुजा, बास्केट बाॅल बालक 19 वर्ष विजेता राजनांदगांव एवं उपविजेता रायपुर, बासकेट बाल बालिका 19 वर्ष विजेता राजनांदगावं एव उप विजेता रायपुर, मिनी गोल्फ बालक-बालिका संयुक्त विजेता सरगुजा एवं उप विजेता राजनांदगांव, कार्फ बाल 19 वर्ष विजेता सरगुजा एवं उप विजेता रायपुर, वुडबाल बालक 19 वर्ष विजेता कबीरधाम एवं उप विजेता दुर्गं, वुडबाल बालिका 19 वर्ष विजेता कबीरधाम एवं उप विजेता सरगुजा। इसके साथ ही उत्कृष्ट मार्च पास्ट हेतु दुर्ग जोन को सम्मानित किया गया।


Body:जिला षिक्षा अधिकारी आई.पी.गुप्ता गुप्ता द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 2200 प्रतिभागी शामिल हुये। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, बालक एवं बालिका, 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग तैराकी बालक एवं बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष, वाॅटरपोलो बालक 19 वर्ष बास्केट बाल बालक एवं बालिका 19 वर्ष, शतरंज बालक एवं बालिका, 14, 17 एवं 19 वर्ष, मिनी गोल्फ बालक एवं बालिका 19 वर्ष, कार्फबाल बालक एवं बालिका 19 वर्ष एवं वुडबाल बालक एवं बालिका 19 वर्ष आयोजित किया गया।

बाईट01_प्रेम साय सिंह टेकाम

देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.