ETV Bharat / sitara

राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 50 करोड़ का हर्जाना

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 9:43 PM IST

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राजकुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज करवाया है.

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी

हैदराबाद: उद्योगपति राज कुंद्रा ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है. इससे पहले राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के वकील ने शर्लिन चोपड़ा को मानहानि की चेतावनी दी थी. हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के ऊपर कथित रूप से मानसिक उत्पीड़न और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. अब राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ बिना सबूत और झूठी बयानबाजी करने के लिए मानहानि का केस दर्ज करवाया है.

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बयान में लिखा है, 'शर्लिन चोपड़ा की ओर से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत, झूठे, नकली, तुच्छ, निराधार, बिना किसी सबूत के हैं. यहां तक कि शर्लिन चोपड़ा की जानकारी में होने के बावजूद उन्हें बदनाम करने और जबरन वसूली के लिए बनाए गए हैं।'

राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ किया मानहानि का केस
राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ किया मानहानि का केस

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बयान में आगे दावा किया गया है कि शिल्पा शेट्टी जेएल स्ट्रीम ऐप के किसी भी कामकाज में शामिल नहीं हैं. बयान में कहा गया हैं, 'यह शर्लिन चोपड़ा ओर से बेवजह विवाद पैदा करने के लिए शिल्पा शेट्टी का नाम खींचने के लिए एक दुस्साहसिक प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है. यह मीडिया का ध्यान खींचने का तरीका है. आरोप कुछ और नहीं बल्कि एक सोच है, जिसमें शर्लिन चोपड़ा को सीआर नंबर 02/2020, नोडल साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया।'

आगे बयान में बताया गया है कि 'शर्लिन चोपड़ा ने भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 499, 550, 389 और 195 (ए) के तहत अपराध किए हैं. हमें भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. हमने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज कराया किया है.

दरअसल, बीते दिनों शर्लिन ने मीडिया से बात करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए वे इसके कैप्शन में लिखती हैं, ‘आज मैं अपनी कानूनी टीम के साथ जुहू पुलिस स्टेशन पर गई थी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने'. वीडियो में शर्लिन को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवा कर आप उनकी पेमेंट क्लियर क्यों नहीं करते हैं, उन्हें चूना क्यों लगाते हैं? आप उनको टोपी क्यों पहनाते हैं? क्या ये होता है एथिकल बिजनेस?'

ये भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर सीएम उद्धव ठाकरे से की कार्रवाई की मांग

शर्लिन आगे कहती हैं, ‘आपको बिजनेसमैन बनना है तो जाइए सीखिए टाटा से कैसे बिजनेस करते हैं. एथिक्स के साथ करते हैं. जो वादे करते हैं वो निभाते हैं. आप क्या करते हैं? आप आर्टिस्ट के घर पर जाकर उनका यौन शोषण करते हैं. उनके घर पर जाकर उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हैं. बोलते हैं यौन शोषण का केस वापस ले वरना तेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. जो एक दो फिल्में तेरे हाथ में हैं वो भी छिन जाएगी. इस तरह आप बात करते हैं. मैं आज नहीं डरूंगी. मैं दुर्गा मां का आशीर्वाद लेकर आई हूं. ना आपसे डरूंगी ना ही आपकी पावर से'. इस दौरान शर्लिन चोपड़ा रोती भी नजर आईं और कहा कि बात पेमेंट की नहीं है, लेकिन ये जो डर का माहौल बना रखा है, उसमें वे और नहीं जी सकतीं.

ये भी पढ़ें: कुंद्रा दंपती के खिलाफ शर्लिन ने दर्ज कराई शिकायत, बोलीं- 'मैं आज नहीं डरुंगी, मां दुर्गा का आर्शीवाद लेकर आई हूं'.

Last Updated :Oct 19, 2021, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.