ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 9:58 AM IST

यह प्रक्षेपण अमेरिकी विमानवाहक पोत रोनाल्ड रीगन द्वारा फिलीपीन सागर में दक्षिण कोरिया के साथ तीन दिवसीय नौसैनिक अभ्यास के समापन के एक दिन बाद हुआ है. यह प्रक्षेपण वर्ष 2022 में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों का 18वां दौर था.

North Korea tests eight ballistic missiles
उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया

सियोल: उत्तर कोरिया ने रविवार को समुद्र की ओर कम दूरी वाली आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया. दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि राजधानी प्योंगयांग के पास सुनन इलाके से लगातार 35 मिनट से अधिक समय तक एक के बाद एक मिसाइलें दागी गईं. दक्षिण कोरिया की सेना ने हालांकि तुरंत यह नहीं बताया कि मिसाइलें कितनी दूर जाकर गिरीं, लेकिन कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा अधिक मिसाइलें दागी जाने के कारण दक्षिण कोरिया की सेना ने निगरानी बढ़ा दी है.

यह प्रक्षेपण अमेरिकी विमानवाहक पोत रोनाल्ड रीगन द्वारा फिलीपीन सागर में दक्षिण कोरिया के साथ तीन दिवसीय नौसैनिक अभ्यास के समापन के एक दिन बाद हुआ है. यह प्रक्षेपण वर्ष 2022 में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों का 18वां दौर था. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की इस हठधर्मिता का उद्देश्य अमेरिका को आर्थिक और सुरक्षा रियायतों पर बातचीत करने के लिए मजबूर करना है.

पढ़ें: उत्तर कोरिया के संभावित परमाणु परीक्षण से निपटने की तैयारी कर रहा अमोरिका : विशेष दूत

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे संकेत हैं कि उत्तर कोरिया उत्तरपूर्वी शहर पुंगये-री में अपने परमाणु परीक्षण केन्द्र में और तैयारी कर रहा है. उत्तर कोरिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत सुंग किम ने शुक्रवार को कहा कि वाशिंगटन अपने एशियाई सहयोगियों के साथ निकट समन्वय में सभी आकस्मिक परिस्थितियों के लिए तैयारी कर रहा है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.