ETV Bharat / international

Afghanistan earthquake: अफगानिस्तान में तेज भूकंप के झटके, तीव्रता 6.1

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 8:35 AM IST

अफगानिस्तान (Afghanistan earthquake today) में बुधवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

earthquake magnitude of 6.1 on the Richter Scale hit Afghanistan
अफगानिस्तान में तेज भूकंप के झटके

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan tremors) में एक बार फिर धरती कांपी उठी. आज सुबह 06:11 बजे (आईएसटी) तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार भूकंप आया है. इससे लोगों में भारी दहशत है. बताया जा रहा है कि लोग घबराकर सड़कों पर आ गए. लोग काफी डरे सहमे देखे गए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप की त्रासदी से लोग उबरे भी नहीं थे कि दूसरी बार धरती कांप उठी. इससे पहले आए भूंकप से अफगानिस्तान का भारी नुकसान हुआ था. बता दें कि सात अक्टूबर को यहां भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस आपदा में करीब 2000 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सैकड़ों इमारत जमींदोज हो गए.

बताया जा रहा है कि काफी संख्या में लोग मलबे में दब गए. चट्टानों और मलबे पर चढ़कर मृतकों और घायलों को निकालने का प्रयास किया गया. भूकंप के चलते कई गांव तबाह हो गए. तालीबानी शासन की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया गया. इमरातों के मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में दो दशकों में यह सबसे विनाशकारी भूकंप था.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: भूकंप में 1,000 लोगों की मौत, तालिबान ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद

तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि हेरात के 20 गांवों में 1,983 घर तबाह हो गए. तालिबान ने अभी तक हेरात में भूकंप से हुई मौतों और चोटों की संख्या का खुलासा नहीं किया. यूरोपीय संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हेरात भूकंप पीड़ितों को नकद, भोजन और चिकित्सा सहायता देने का भरोसा दिया.

Last Updated : Oct 11, 2023, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.