ETV Bharat / entertainment

यूके के नए पीएम ऋषि सुनक की 'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर संग सामने आईं तस्वीरें

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 3:08 PM IST

'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर ने पीएम ऋषि सुनक संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है.

कनिका कपूर
कनिका कपूर

हैदराबाद : भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने के बाद से देशभर में गर्व का माहौल है. सोशल मीडिया पर तो ऋषि सुनक को बधाईयों की बाढ़ आ गई है और वह दिवाली से खूब ट्रेंडिंग हो रहे हैं. ऋषि की पढ़ाई से लेकर राजनीतिक सफर तक की कहानियां सोशल मीडिया पर सुनाई जा रही हैं. यहां तक कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने तो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भारत माता की जय के नारे लगाए थे. अब बॉलीवुड में एक से एक हिट सॉन्ग गा चुकीं सिंगर कनिका कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिसमें वह ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक संग दिख रही हैं.

पीएम बनने पर दी सिंगर ने बधाई

दरअसल, सिंगर कनिका कपूर ने पीएम ऋषि सुनक संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'यूके के पीएम ऋषि सुनक यह मेरे लिए गर्व का पल है'. इन तस्वीरों में पीएम ऋषि सुनक ब्लैक कोट पैंट हैं, तो वहीं कनिका ने ग्रीन रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है.

पीएम से मिली कनिका

एक तस्वीर में कनिका पीएम ऋषि सुनक से हाथ मिलाती दिख रही हैं. अब सोशल मीडिया पर फैंस कनिका की नए पीएम संग तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं. बता दें, कनिका ने इस साल लंदन में दूसरी शादी रचाई थी. कनिका के पति गौतम हाथीरमानी लंदन बेस्ड बिजनेसमैन हैं.

कनिका ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सगाई और शादी की तस्वीरों में कनिका और गौतम बेहद शानदार लुक नजर आए थे. यह शादी लंदन के शाही फाइव स्टार हॉटल में हुई थी.

ये भी पढे़ं : ऋषि सुनक बने यूके के नए पीएम तो खुशी से झूम उठे बिग बी, गर्व से बोले- जय भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.