Critics Choice Awards 2023: RRR ने फिर लहराया जीत का परचम, बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का मिला अवार्ड

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:20 AM IST

Critics Choice Awards 2023

Critics Choice Awards 2023: साउथ फिल्म RRR ने एक बार फिर इंडियन सिनेमा का दुनिया में परचम लहराया है. एस.एस राजामौली की फिल्म RRR को दो कैटेगरी में Critics Choice Awards मिला है.

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की मैग्नम ऑपस फिल्म RRR की सफलता का डंका दुनियाभर में बज रहा है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्म 'आरआरआर' ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. फिल्म ने Critics Choice Awards 2023 में दो कैटेगरी में अवार्ड जीते हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म को बेस्ट सॉन्ग Naatu Naatu और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का Critics Choice Awards 2023 मिला है.

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने आरआरआर की जीत की गुडन्यूज ऑफिशियली शेयर की है. ट्वीट में लिखा है, 'आरआरआर के कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है'.

RRR ने इन फिल्मों की दी मात

Critics Choice Awards 2023 की बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में 'आरआरआर' ने जिन फिल्मों को पछाड़ा है, उनमें 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'अर्जेंटीना 1985', 'बार्डो', 'फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स', 'क्लोज' और 'डिसीजन टू लीव' शामिल थी.

राजामौली की खुशी का ठिकाना नहीं

क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड 2023 के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली का भी एक वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि राजामौली जीत की ट्रॉफी हाथ में लिए बहुत खुश हैं और उनकी कोई खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. देखा जाए तो इंडियन सिनेमा के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है.

सॉन्ग नाटू-नाटू ने फिर मारी बाजी

इससे पहले लॉस एंजिलेसे में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR ने इतिहास रच चुकी है. यहां फिल्म RRR के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया था. अब Critics Choice Awards 2023 में अवार्ड जीतकर फिल्म आरआरआर ने फिर सीना चौड़ा कर दिया है.

Last Updated :Jan 16, 2023, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.