ETV Bharat / city

Placement Camp Raipur Today: इन सर्टिफिकेट्स के साथ पहुंचिए लाइवलीहुड कॉलेज जोरा, सैलरी के साथ एलाउंस भी

author img

By

Published : May 12, 2022, 9:32 AM IST

employment news in chhattisgarh: राजधानी रायुपर के जोरा स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में मितान फील्ड एक्जीक्यूटिव के लिए प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा हैं. मोबाइल और टैब में फास्ट काम करने वालों को प्रमुखता दी जा रही है.

Walk in Interview for Mitan Field Executive
रायपुर में आज प्लेसमेंट कैंप

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोजगार का सुनहरा अवसर मिल रहा है. रायपुर जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर की तरफ से संकल्प परियोजना के अंतर्गत, लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में आज सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है. इस प्लेंसमेंट कैंप में प्राइवेट कंपनी की तरफ से मितान फील्ड एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. आवेदक की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन उत्तीर्ण रखी गई है. इसके साथ ही 2 व्हीलर चलाने का परमानेंट लाईसेंस और आरसी बुक होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए. ऐसे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल और सत्यापित कॉपी के साथ इंटरव्यू के लिए पहुंच सकते हैं.

लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप: मितान फील्ड एक्जीक्यूटिव पद पर चयनित होने वाले युवाओं को 12 हजार रुपये की सैलरी के साथ भत्ते भी दिए जाएंगे. वर्क एरिया रायपुर होगा. जिन युवाओं को मोबाइल और टैबलेट चलाने में महारथ होगी. उन्हें प्राथमिक्ता दी जाएगी.

सीएम बघेल ने मितान योजना का किया शुभारंभ, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

छत्तीसगढ़ में मितान योजना: 1 मई को मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मितान योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के अंतर्गत लोगों को घर बैठे ही कई तरह के प्रमाण पत्र बनवाने का लाभ मिल रहा है. वर्तमान में 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवा उपलब्ध की गई हैं. जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा हैं. कई महीनों का काम कुछ ही घंटों में पूरा हो जाने से आम लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. मितान योजना के तहत मितान एक्जीक्यूटिव घर पहुंचकर जन्म प्रमाण पत्र, विवाह, निवास, आय, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए संबंधित व्यक्ति की जानकारी डिजीटल रूप में एप में भरते हैं. कुछ ही घंटों में प्रमाणपत्र मिल जाता है. मितान सेवाओं के लिए मितान टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.