ETV Bharat / city

क्या चुनावी घोषणापत्र समिति से बाहर होंगे टीएस सिंहदेव

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 6:10 PM IST

छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां बीजेपी मिशन 2023 के लिए संगठन में बड़ा उलटफेर कर रही है.वहीं अब कांग्रेस ने भी चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है.

TS Singhdev will be out of election manifesto committee
क्या चुनावी घोषणापत्र समिति से बाहर होंगे टीएस सिंहदेव

रायपुर : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अभी से जुट गई है. यही वजह है कि पार्टी में बड़े पैमाने पर फेरबदल शुरू कर दी गई है. साथ ही आगामी दिनों में भी कई फेरबदल की संभावना है. सबसे बड़ी फेरबदल हाल ही में पार्टी के द्वारा राजनीतिक मामलों की समिति में की गई. एआईसीसी ने राजनीतिक मामलों की समिति की घोषणा की .जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम (Former Union Minister Arvind Netam) को बाहर किया गया है. उनकी जगह पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को शामिल किया गया है. वहीं कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र समिति से वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव को बाहर रखने की भी सुगबुगाहट तेज हो गई (Chhattisgarh Congress manifesto committee ) है.

कांग्रेस की बैठक में चर्चा : प्रदेश कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Pradesh Congress Working Committee) की पिछली बैठक में चुनावी समितियों के गठन पर चर्चा हुई थी। कांग्रेस ने राजनीतिक मामलों की समिति, घोषणापत्र समिति, चुनाव अभियान समिति, समन्वय समिति, प्रचार और प्रकाशन समिति, अनुशासन समिति और चुनाव समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजनीतिक मामलों की समिति का आदेश जारी कर दिया.

किन्हें किया गया शामिल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) , स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo), गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा धनेंद्र साह संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को रखा गया है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर समिति का हिस्सा बनाया गया है. एआईसीसी के दोनों प्रभारी सचिव यानी चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उलका और छत्तीसगढ़ से एआईसीसी के दोनों सचिव यानी विकास उपाध्याय और राजेश तिवारी भी इस समिति का हिस्सा होंगे.

अरविंद नेताम को क्यों किया गया बाहर : इस फेरबदल के बीच खास बात यह रही कि पार्टी ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार में कृषि राज्य मंत्री रह चुके अरविंद नेताम को समिति से किनारे कर दिया है. उनकी जगह पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को शामिल किया गया है. इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है कि अरविंद नेताम आदिवासी मामलों को लेकर कई बार अपनी सरकार के खिलाफ बोलते नजर आए थे और माना जा रहा है कि यही वजह है कि अरविंद नेताम को राजनीतिक मामलों की समिति से दूर रखा गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, बघेल सरकार ने शुरू की पहल



सिंहदेव को भी बाहर रखने की चर्चा : पिछले विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर भाजपा के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का माहौल था. वहीं चुनाव में जीत दिलाने के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र भी महत्वपूर्ण रहा. उनके अलावा डॉ चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर, धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, करुणा शुक्ला, अरुण वोरा, रमेश वर्ल्यानी, शिशुपाल सोरी,रामदयाल उइके, डॉ. शिवकुमार डहरिया और राजेश तिवारी को इस समिति में रखा गया था. इस घोषणापत्र को बनाने में टीएस सिंहदेव की अहम भूमिका रही. बताया जाता है कि घोषणापत्र के प्रभाव की वजह से ही विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को बड़े पैमाने पर जीत हासिल हुई, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बनाए जाने वाले घोषणा पत्र समिति से सिंहदेव को दूर रखने की कवायद चल रही है. सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से टीएस सिंहदेव को आगामी घोषणा पत्र समिति में ना रखे जाने का प्रस्ताव भेजा गया है, हालांकि इस समिति में कौन होगा और कौन नहीं, इसका अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.