ETV Bharat / city

Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरे स्थान पर पाटन, बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट की श्रेणी में छत्तीसगढ़ का बजा डंका

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 8:56 AM IST

Swachh Survekshan 2022
छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता में बाजी मारी

Swachh Survekshan 2022: महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने रैंक हासिल किया है. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी के हाथों सम्मान लिया. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासिों को बधाई देते हुए पूरा क्रेडिट यहां की जनता को दिया. Swachh Survekshan 2022 Chhattisgarh

रायपुर: स्वच्छ अमृत महोत्सव में एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता में बाजी मारी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में छोटे शहरों की कैटेगरी में दुर्ग जिले के पाटन ने ईस्ट जोन में पहला और देश में दूसरा स्थान पाया है. स्वच्छ शहरों में अंबिकापुर ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट की श्रेणी में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि पर सभी नागरिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा "सभी नागरिकों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता से राज्य के इतने शहरों को पुरस्कार मिला है."

अंबिकापुर नंबर 1: एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर राज्य में पहले नंबर और कोरबा दूसरे नंबर पर रहा. इसी तरह ईस्ट जोन में 25- 50 हजार आबादी की श्रेणी में सिटीजन फीडबैक अवॉर्ड से बलौदाबाजार पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के इंडियन स्वच्छता लीग (आईएसएल) में छत्तीसगढ़ के आठ शहरों ने बाजी मारी है. इनमें से सात नगरीय निकाय पहले नंबर पर और एक दूसरे स्थान पर रहा है.

छत्तीसगढ़ के कई छोटे शहरों को मिला रैंक: इंडियन स्वच्छता लीग (आईएसएल) में विजयी शहरों का ऐलान किया गया. इंडियन स्वच्छता लीग में अलग-अलग वर्गों के तहत 15 हजार से कम आबादी वाले नगरीय निकायों में भटगांव और माना कैंप, 15 से 25 हजार की आबादी में खैरागढ़, 25 से 50 हजार की आबादी वाले निकाय में जशपुर नगर और कोंडागांव, 50 हजार से 1 लाख में बिरगांव, 1 लाख से 3 लाख की आबादी में अंबिकापुर को पहला स्थान मिला है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रायपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

Swachh Survekshan result 2022 : अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम

छत्तीसगढ़ से स्वच्छताकर्मी सम्मान समारोह में शामिल हुए: स्वच्छता सर्वेक्षण का सम्मान समारोह में पुरस्कार लेने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य ने प्रत्येक शहर से स्वच्छता दीदी को दिल्ली भेजा है. इनमें पाटन- लता मंडलेश, अंबिकापुर -शशिकला सिन्हा, भिलाई चरोदा -सुनीति वर्मा, चिरिमीरी- अनामिका विश्वकर्मा,अकलतरा -गौरी बाई खांडे,बलोदा बाजार -सुभाषिनी शेंद्रे, बलरामपुर -कलमनी देवी, कवर्धा -निशा खान, जशपुर नगर- राखी सिंह, विश्रामपुर -भारती गुप्ति और खोंगापानी से सुधा मिश्रा एवं सम्बंधित नगरीय निकायों के अध्यक्ष, सीएमओ शामिल रहे.

10 लाख से अधिक जनसंख्या में रायपुर 11वें स्थान पर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर की रैंक 5 पायदान फिसल गई है. 10 लाख से अधिक जनसंख्या में रायपुर को 11वां स्थान मिला है. इससे पहले रायपुर सर्वेक्षण में 6वें स्थान पर था लेकिन 10 लाख से अधिक जनसंख्या कैटेगरी में इस बार 11वें स्थान पर है.

ऐसे हुआ सर्वे: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 हेतु राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायों ने भाग लिया है. इसके लिए8 माह से लगातार सर्वे की टीम निकायों के भ्रमण पर रही है. सर्वे की टीम द्वारा निकायों में मिशन क्लीन सिटी, स्वच्छता श्रृंगार, सुविधा 24, गोधन न्याय योजना, निदान-1100, निष्ठा राज्य प्रवर्तित योजनाओं के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का निरीक्षण किया. निकायों के निरीक्षण के बाद ओडीएफ की स्थिति पूर्व वर्षों की तरह ही अच्छी पायी गई. राज्य शासन की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित जन-जागरण प्रतिनिधियों जैसे महापुरूषों की प्रतिमाओं की नागरिकों द्वारा साफ-सफाई, चौराहों की ब्रांडिंग, स्मारकों का रख-रखाव ें भी राज्य के निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का आधार बनी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.