ETV Bharat / city

रायपुर में अपराध पर एसएसपी की समीक्षा बैठक, मामले जल्दी सुलझाने के आदेश

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:59 PM IST

राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मातहतों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर कई निर्देश दिए गए.

SSP review meeting on crime in Raipur
रायपुर में अपराध पर एसएसपी की समीक्षा बैठक

रायपुरः राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मातहतों की समीक्षा बैठक ली. यह बैठक अपराध नियंत्रण को लेकर थी. बैठक में सभी सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों को पेंडिंग और पुराने मामलों को निस्तारित करने के आदेश दिया. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ठगी और साइबर क्राइम से संबंधित कई ऐसे मामले हैं जिसमें दूसरे राज्यों में जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करना है. ऐसे मामलों में त्वरित एक्शन लिया जाय.

रायपुर में अपराध पर एसएसपी की समीक्षा बैठक

परिजनों के घर से बाहर जाते ही कवर्धा में महिला की गोली मारकर हत्या

लंबित मामलों के निस्तारण के आदेश

रायपुर सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में आयोजित इस बैठक में पिछले सालों के अपराध, अपराधों पर नियंत्रण पाने में रायपुर पुलिस की सफलता, लंबित अपराध के मामले, निस्तारित आदि मामलों की समीक्षा की गई.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शहर में कई छोटी और बड़ी चोरियां हुई थीं. कई चोरियों में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. कई थाना क्षेत्रों में लगातार चोरियों की शिकायत आती हैं. ऐसी जगहों पर गस्त या फिर पेट्रोलिंग प्वाइंट बनाया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि दो महीने में चिटफंड को लेकर पुलिस ने कई मामलों में कार्रवाई किया है. कुछ मामले अभी भी लंबित हैं. ऐसे मामलों में गिरफ्तारी की जानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.