ETV Bharat / city

नवा रायपुर किसान आंदोलन में पहुंचे राकेश टिकैत, कहा किसानों को जबरन हटाना गलत

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 3:29 PM IST

नवा रायपुर में किसानों का आंदोलन (Nava Raipur farmers movement) पिछले 115 दिनों से जारी है.इस आंदोलन को अब किसान नेता राकेश टिकैत का समर्थन मिला है.

Rakesh Tikait reached Nava Raipur farmers movement
नवा रायपुर किसान आंदोलन में पहुंचे राकेश टिकैत

रायपुर : नया रायपुर के कयाबांधा आमाबाड़ी किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के लीडर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait leader of Bharatiya Kisan Union )भी पहुंचे. किसानों का ये आंदोलन नवा रायपुर के कायाबांध क्षेत्र के आमाबाड़ी में चल रहा है. इस आंदोलन में किसानों के साथ महिलाएं भी मौजूद हैं.

कब से कर रहे हैं आंदोलन : नवा रायपुर के प्रभावित किसान जनवरी माह से अपनी मांगों को लेकर धरने में बैठे हैं. जिसमे अब राकेश टिकैत के जुड़ जाने से आंदोलन को नई जान मिली है. आगामी दो दिनों तक राकेश टिकैत रायपुर में ही रहेंगे और किसानों से वार्तालाप करेंगे. इस दौरान टिकैत किसानों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मिल सकते हैं. किसानों का ये आंदोलन पिछले 115 दिनों से इसी तरह जारी (Nava Raipur farmers movement) है.

ये भी पढ़ें- ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह हो आन्दोलन

दो दिन पहले हटाए गए किसान : वहीं राकेश टिकैत के आने से पहले किसानों को NRDA परिसर से जबरन हटाया गया था. पुलिस का आरोप था कि किसान चोरी की बिजली चोरी करके आंदोलन कर रहे थे. जो कि गैर कानूनी है. वहीं किसानों को जबरन हटाए जाने को लेकर काफी विरोध भी हुआ था. राकेश टिकैत ने भी साफ चेतावनी दी है कि कहीं दिल्ली जैसे हालात छत्तीसगढ़ में भी ना हो.क्योंकि किसानों के आंदोलन को इस तरह से जबरन खत्म करना गलत है. किसान और सरकार के बीच समझौते के लिए कई बैठकें ​भी हो चुकीं है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

Last Updated : Apr 27, 2022, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.