ETV Bharat / city

राज्यपाल की उपस्थिति में पहली बार पेश होगा रायपुर नगर निगम का बजट

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 6:48 AM IST

Raipur Municipal Corporation budget: रायपुर महापौर एजाज ढेबर साल 2022- 23 का बजट पेश करेंगे. पहली बार सामान्य सभा में राज्यपाल शामिल हो रही है.

Raipur Municipal Corporation budget
रायपुर नगर निगम का साल 2022 का बजट

रायपुर: रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आयोजित की गई है. इस सामान्य सभा में महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Aijaz Dhebar) वित्तीय वर्ष 2022- 23 का बजट पेश करेंगे. इस बार की सामान्य सभा में पहली बार राज्यपाल शामिल हो रही है. उनके भाषण के बाद सामान्य सभा की कार्यवाही शुरू होगी. नगर निगम के इस बजट को लेकर रायपुर शहर की जनता को बहुत उम्मीद है. रायपुर में होने वाले विकास कार्य और सुविधाओं को लेकर इस बजट पर जनता की निगाहें हैं. पिछले साल महापौर एजाज ढेबर ने 1476 करोड़ 73 लाख 92 हजार का बजट पेश किया था जो 67 लाख रुपए घाटे का बजट था.

एडसमेटा न्यायिक जांच रिपोर्ट सदन में पेश, सीआरपीएफ जवानों की घबराहट में गोली चलाने से गई 8 आदिवासियों की जान...



रायपुर नगर निगम बजट में पहली बार शामिल होंगे राज्यपाल
एजाज ढेबर ने उम्मीद जताई थी कि इस साल का बजट सभी को पसंद आएगा. उन्होंने कहा था कि 'इस बार के बजट की विशेषता यह है कि बजट सत्र में इस राज्यपाल का आगमन हो रहा है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा के नगर निगम जैसे सदन में राज्यपाल आकर अपना भाषण देंगे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.