ETV Bharat / city

बरसात में हो रहे गड्ढे, PWD मंत्री ने सचिव को 31 जुलाई तक मरम्मत कराने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 11:10 AM IST

रायपुर में जगह-जगह हो रहे गड्ढों को भरने के लिए लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभाग के सचिव को निर्देशित किया है. इसके लिए विभाग को 31 जुलाई तक का समय दिया गया है, साथ ही बरसात के बाद सड़कों के नवीनीकरण की बात भी कही है.

PWD Minister Tamradhwaj Sahu
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू

रायपुर: शहर में बारिश के समय सड़कों में गड्ढे और जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है. राजधानी में जगह-जगह गड्ढे होने लगे हैं. इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से की थी. उन्होंने गड्ढों की वजह से यातायात प्रभावित होने की बात भी रखी थी. इस पर मंत्री ने संबंधित विभाग को सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री ताम्रध्वज साहू

पढ़ें-रायपुर: प्रदेश में RTE की 8 हजार सीट के लिए आए 10 हजार आवेदन

राजधानी में हर जगह बारिश में गड्ढों में पानी भर जाता है, इससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है. इसे लेकर लगातार मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास शिकायतें आ रही थीं. इस संबंध में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के सचिव को 31 जुलाई तक सड़कों की मरम्मत करवाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आम जनता को गड्ढे की वजह से परेशानी और जान-माल की क्षति न हो, इसके लिए सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही बारिश के दौरान खराब होने वाली सड़कों को 31 जुलाई तक ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग के सचिव को निर्देशित किया गया है.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सचिव को निर्देशित कर सड़क मरम्मत के काम में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्री ने काम में लापरवाही करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है. इसके साथ ही बारिश के खत्म होते ही सड़क नवीनीकरण और डामरीकरण का काम भी खत्म किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.