ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: 2386 करोड़ का अनुपूरक बजट सर्वसम्मति से पास

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 6:04 PM IST

proceedings of the fourth day of the assembly winter session of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा

17:49 December 24

'कोरोना की वजह से आई मंदी का असर छत्तीसगढ़ में नहीं पड़ा'

छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा अभी भी जारी है. पहली बार सदन में JCC(J) विधायकों में फूट भी देखने को मिली है. धर्मजीत सिंह ने अनुपूरक बजट का विरोध किया है, वहीं जनता कांग्रेस के दूसरे विधायक देवव्रत सिंह ने इसकी की जमकर तारीफ की है. देवव्रत सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने समावेशी विकास का मॉडल प्रदेश में लागू किया है. जब-जब किसानों को न्याय योजना का पैसा मिला, अर्थव्यवस्था में तेजी आई है. उन्होंने सदन में बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से आई मंदी का असर भी नहीं पड़ा है. 

13:02 December 24

बीजेपी विधायकों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लाया काम रोको प्रस्ताव

बीजेपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर लाया काम रोको प्रस्ताव. हत्या, लूट, आत्महत्या जैसी घटनाओं और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग. बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाए. अपनी मांग को लेकर बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया.

12:14 December 24

रेणु जोगी ने उठाया पोलवरम बांध का मुद्दा

जेसीसी विधायक रेणु जोगी ने बस्तर के पोलवरम बांध के निर्माण का मामला सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी जनजाति और कई गांव प्रभावित होंगे. इसी सदन में पहले संकल्प लाया गया था.  क्या केंद्र को पत्र लिखा गया है कि पोलवरम बांध से जनजाति प्रभावित होगी? आंध्रप्रदेश में प्रभावितों को कितना मुआवजा दिया जा रहा है? छत्तीसगढ़ के प्रभावितों को कितना मुआवजा दिया जा रहा है है? इस बांध से बड़ा नुकसान छत्तीसगढ़ का होगा.  जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कई इलाके डुबान क्षेत्र में आ रहे हैं. पोलावरम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला लगाया गया है. छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों ने भी केस किया हुआ है. पोलावरम बांध का निर्माण आसान नहीं है. जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता.  

12:12 December 24

रेडी-टू-इट-फूड का उठा मामला

कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने रेडी-टू-इट फूड का मामला सदन में उठाया,रेडी टू इट में कौन कौन से समूह कार्यरत है? कितनी राशि का आबंटन हुआ? अंतागढ़ में किसी कंपनी के फूड में सडान या फफूंद मिली है? क्या मोहल्ले के लोगों ने उसकी शिकायत की है? महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने जवाब में कहा कि फफूंद की शिकायत सही नहीं पाई गई है पंचनामा मेरे पास है. पर्यवेक्षक और शिकायतकर्ता दोनों ने जाकर जांच की है.

11:36 December 24

विधायक रेणु जोगी ने उठाया पोलावरम बांध का मुद्दा

सदन में जेसीसी (जे) विधायक रेणु जोगी ने पोलावरम बांध से 9 गांवों के डूबने और 18 हजार लोगों के प्रभावित होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने मुआवजे की राशि बताने को कहा. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि पोलारवम का काम जल्दी पूरा होने वाला नहीं, मुआवजा अभी दूर की बात लगती है. 

11:23 December 24

राजमन बेंजाम ने आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई-पुताई का उठाया मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. कांग्रेस के राजमन बेंजाम ने चित्रकोट विधानसभा के आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई-पुताई का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि कई भवनों की रंगाई-पुताई नहीं हुई, बजट का दुरुपयोग हुआ है. उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की. महिला एवं विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि पुताई का काम स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है, अगर ऐसी कोई शिकायत है, तो जानकारी दें, कार्रवाई की जाएगी.

11:19 December 24

विधायक छन्नी साहू ने उठाया चेकडैम का मुद्दा

कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने चेकडैम और स्टॉपडैम निर्माण का मामला उठाया. चेकडैम और स्टॉप डैम में गुणवत्ताहीन काम होने का उन्होंने दावा किया है. छन्नी साहू ने 2 चेक डैम की जांच की मांग रखी है. मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि अगर गुणवत्ताहीन काम होगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. 

06:08 December 24

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: 2386 करोड़ का अनुपूरक बजट सर्वसम्मति से पास

छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. विधानसभा सचिवालय से जारी कार्यसूची के मुताबिक, आज अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. कल सीएम भूपेश बघेल ने 2500 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पटल पर रखा था. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम के मुताबिक साल 2020-21 के बजट की समीक्षा को भी पटल पर रखेंगे.

कार्यसूची के मुताबिक-

  • सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ राज्य के लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रतिवेदन को पटल पर रखेंगे.
  • वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा साइंस कॉलेज रायपुर के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को कम उपस्थिति बताकर परीक्षा में बैठने से अपात्र किए जाने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे.

पुलिस प्रताड़ना के मुद्दों को उठाएगा विपक्ष

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में पुलिस प्रताड़ना और पुलिस कस्टडी में मौत के मामले को लेकर सरकार को घेरेंगे.

Last Updated : Dec 24, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.