ETV Bharat / city

विधायक विनय जायसवाल का मोबाइल झारखंड से बरामद, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 6:39 PM IST

रायपुर रेलवे स्टेशन से विधायक विनय जायसवाल (MLA Vinay Jaiswal) का मोबाइल चोरी हो गया था. जिसे लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

MLA Vinay Jaiswal's mobile recovered from Jharkhand
रायपुर रेलवे स्टेशन से विधायक विनय जायसवाल

रायपुर : राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में 13 अप्रैल को कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल (MLA Vinay Jaiswal) का आईफोन मोबाइल चोरी हो गया था. जिसके बाद जीआरपी थाना में मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था. जीआरपी पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में झारखंड के साहेबगंज जिला से एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 28 मोबाइल फोन जब्त किए है. और आगे की पूछताछ की जा रही है.

सीसीटीवी से खुलाासा: शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही साइबर सेल की मदद (Raipur Cyber ​​Cell Team) से मुखबिर की सूचना पर झारखंड में दबिश दी गई. पुलिस ने झारखंड से स्टेशन में पॉकेटमारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है. पकड़े गए आरोपियों के नाम शिव कुमार महतो और अंकित कुमार पासवान है. जो रेलवे स्टेशन के साथ ही शहर की दूसरी जगह पर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल फोन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर रेलवे स्टेशन में पॉकिटमार के शिकार हुए मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल

13 अप्रैल को हुई थी चोरी : जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि 13 अप्रैल की रात बुधवार को अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर जा रहे मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल रायपुर रेलवे स्टेशन में पॉकेटमारी का हुए शिकार थे . रायपुर से अंबिकापुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. तभी उनका आई फोन किसी ने पार कर दिया. घटना के समय 2 जवान विधायक की सुरक्षा में तैनात थे. विधायक का आईफोन चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.