ETV Bharat / city

जल्द शुरू की जा सकती है रायपुर से लोकल ट्रेन

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:50 PM IST

रायपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है.

local train can be started soon from raipur
लोकल ट्रेन

रायपुर : कोरोना संकट काल में रायपुर से लोकल ट्रेनों का संचालन बंद होने से हजारों लोग रोज परेशान हो रहे हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रायपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस महीने बोर्ड से हरी झंडी मिल जाएगी.

local train can be started soon from raipur
रायपुर रेलवे स्टेशन
अनलॉक होने के दौरान पिछले 3-4 महीने से बंद की गई लंबी दूरी की ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है. रायपुर रेलवे स्टेशन से अभी 22 जोड़ी ट्रेन स्पेशल के नाम से गुजर रही है. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति मिली हुई है और किराया अधिक होने की वजह से कम पैसे में रोजाना लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
local train can be started soon from raipur
रायपुर रेलवे स्टेशन

पढ़ें- रायपुर: रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन में किया विस्तार

मार्च से पहले रायपुर से भिलाई-दुर्ग के लिए आम जनता को 10 रुपए खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अभी स्पेशल ट्रेनों में 175 रुपए देने पड़ रहे हैं. रायपुर से दुर्ग के लिए एक भी लोकल ट्रेन नहीं चल रही है. दुर्ग से चलने वाली 4 लंबी दूरी की ट्रेनों को भी रेलवे ने बंद कर दिया है. जिसमें नवतनवा, जयपुर, जम्मूतवी और कानपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

इन लोकल ट्रेनों के परिचालन के लिए भेजा प्रस्ताव

रायपुर से बिलासपुर-रायपुर से दुर्ग भिलाई-डोगरगढ़-विशाखापट्टनम सहित 15 से 20 लोकल ट्रेनों को पहले की तरह चलाने का प्रस्ताव रेल मंडल ने भेजा है. फिलहाल इसकी अनुमति नहीं मिली है. लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. रेलवे बोर्ड और राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद ही इस पर फैसला लिया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.