ETV Bharat / city

Latest News headlines: गरियाबंद में जिंदा पेंगोलिन के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 5:55 PM IST

Latest Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

17:55 January 27

गरियाबंद में जिंदा पेंगोलिन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद में जिंदा पेंगोलिन के साथ तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने पीपरछड़ी से तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने ग्राहक बनकर 8 लाख में सौदा तय किया था. पैंगोलिन लाते ही घेराबंदी कर तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पैंगोलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में बताई जा रही है. वहीं पैंगोलिन वन विभाग को सुपुर्द किया जा रहा.

17:52 January 27

उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण टलने पर भाजपा ने शिवपुर चरचा नगरपालिका घेरा

कोरिया में उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण टल गया है. इस कारण भाजपा ने शिवपुर चरचा नगरपालिका का आज घेराव कर दिया. भाजपाई नारेबाजी के साथ-साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा नेता अनुराग सिंहदेव व पूर्व श्रम व खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े और जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह भी मौके पर मौजूद हैं. शपथ ग्रहण के दो घंटे पहले नगर पालिका की टीम ने कुर्सी और टेंट हटा दिया. बता दें कि नगर पालिका चरचा परिसर में आज भाजपा उपाध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण होना था. शपथ ग्रहण का आमंत्रण पत्र बंटने के बाद आयोजन निरस्त हुआ. जबकि बीते 25 जनवरी को कांग्रेस प्रत्याशी के अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण हो चुका है.

17:09 January 27

कालीचरण पर महाराष्ट्र की महिला ने 25 हजार की ठगी का लगाया आरोप

कालीचरण के खिलाफ रायपुर पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई है. महाराष्ट्र निवासी महिला ने 25 हजार रुपए ठगने समेत कई संगीन लगाये आरोप कालीचरण पर लगाए हैं. इसको लेकर रायपुर एसएसपी को लिखित शिकायत भेजी गई है. बता दें कि कालीचरण रायपुर के जेल में बंद है.

17:06 January 27

खरसिया के छाल में हुई चोरी मामले में नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

खरसिया के छाल में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चोरी के 7 मामलों में शत-प्रतिशत बरामदगी भी पुलिस ने कर ली है. आरोपियों से नगदी समेत करीब 20 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के जेवरात की बरामदगी की गई.

16:19 January 27

बीजापुर में दो नक्सलियों की गिरफ्तारी

बीजापुर में लूट, हत्या का प्रयास, आगजनी, राजद्रोह समेत विस्फोटक पदार्थ एवं आर्म्स एक्ट के मामले में दो नक्सलियों की गिरफ्तार हुई है. यह कार्रवाई थाना पामेड़ कोबरा 204, केरिपु 151 और 196 ने संयुक्त रूप से की है.

15:25 January 27

दंतेवाड़ा में भयानक सड़क हादसा, एक की मौत दर्जनों घायल

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लॉक चितालुर पोटा केबिन के पास भयानक हादसे में एक की मौत और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.

14:49 January 27

संत कालीचरण पर राजद्रोह की धारा और जेल से रिहाई की मांग को ले भाजपा का प्रदर्शन

संत कालीचरण पर लगे राजद्रोह की धारा और जेल से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन हिंदू सनातन धर्मी के बैनर तले किया गया. भाजपाई रायपुर रेलवे स्टेश के पास प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के समर्थन में भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने भी मौजूद हैं.

13:43 January 27

कवर्धा: सरिता हत्याकांड में शामिल पति, सास-ससुर गिरफ्तार

कवर्धा: पुलिस ने सरिता हत्याकांड मामले को सुलझाया

हत्या के आरोपी पति, सास-ससुर गिरफ्तार

21 जनवरी को महिला की देसी कट्टे से गोली मारकर की गई थी हत्या

पारिवारिक विवाद के कारण घटना को दिया गया था अंजाम

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुकदूर थाना क्षेत्र के सनकपाट गांव का मामला

13:04 January 27

कोरबा: सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव नदी में महिला की मिली लाश

कोरबा: सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव नदी में महिला की मिली लाश

मृतका की पहचान भिखारी डेरा निवासी पूजा मिश्रा के तौर पर हुई पहचान

दो दिन से लापता होने की बात कह रहा पति शेख रमजान

पति ने महिला की लापता होने की पुलिस को नहीं दी थी सूचना

पुलिस ने जताया हत्या का शक

नदी में नहीने गए लोगों ने देखी लाश

12:33 January 27

छत्तीसगढ़ के तीन संभागों में शीतलहर और कोहरे का येलो अलर्ट

रायपुर: मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट

शीतलहर को लेकर 48 घंटे का येलो अलर्ट

दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर और घना कोहरे का अलर्ट

10:56 January 27

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम जाएंगे आगरा

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम जाएंगे आगरा

पदाधिकारियों के साथ बैठक में लेंगे हिस्सा

शुक्रवार को कांग्रेस की तरफ से आयोजित युवा संसद में करेंगे युवाओं से संवाद

‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ के बारे में की जाएगी युवाओं से चर्चा

पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कर रही है ‘युवा संसद’

10:26 January 27

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल हुए

09:45 January 27

सुकमा: नक्सलियों ने की युवक की हत्या

सुकमा: नक्सलियों ने की युवक की हत्या

बटेर कन्हैगुड़ा के बीच रास्ते में फेंका शव

मृतक का नाम माड़वी देवा

गांव बटेर से कोंटा जाते समय देर शाम नक्सलियों ने की हत्या

20 से 25 नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम

कोंटा थाना क्षेत्र का मामला

09:35 January 27

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,86,384 नए कोरोना के मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,86,384 नए कोरोना के मामले सामने आए. 573 मौतें और 3,06,357 रिकवरी दर्ज की गई है.

08:57 January 27

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के नौगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के नौगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

06:45 January 27

BREAKING NEWS

राहुल गांधी आज पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.