ETV Bharat / city

भिलाई पुरैना देसी शराब दुकान में लाखों की चोरी

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 11:55 AM IST

भिलाई पुरैना देसी शराब दुकान में लाखों की चोरी हुई है. इस घटना की जानकारी दो दिन बाद पुलिस को दी गई.खास बात ये है कि जिस जगह चोरी हुई है वहां दो गार्ड तैनात थे.

Lakhs stolen in purena liquor shop
भिलाई पुरैना की शराब दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ

दुर्ग : जिले में अब चोरों की नजर शराब दुकानों पर टिकी है.गार्ड तैनात होने के बाद भी चोर बड़ी आसानी से शराब दुकान को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला भिलाई तीन का है. जहां पुरैना शराब दुकान में लाखों रुपए की चोरी हुई (stolen in purena desi liquor shop) है. शराब दुकान में चोरी से बचने के लिए आबकारी विभाग ने दो-दो गार्ड की तैनाती की थी. इसके बावजूद भी चोर 35 पेटी शराब चोरी कर ले गए.गार्ड को चोरों की करतूत की हवा नहीं लगी.

कैसे चोरी का पता चला : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरैना देसी शराब दुकान में कई लाख रुपए की शराब की चोरी हो गई है. जिसके बाद सुपरवाइजर खुर्सीपार निवासी विजय शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की रात वह दुकान बंद करके घर गया था. रात में सुरक्षा के लिए दो गार्डों की तैनाती की गई थी. ये गार्ड रात 10 से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी देते हैं. सुबह-सुबह रूपेश नाम के गार्ड फोन करके सूचना दी की दुकान में चोरी हो गई है.

लाखों की शराब और सामान चोरी : जब सुपरवाइजर मौके पर पहुंचा और स्टॉक का मिलान करने पर पता चला कि 35 पेटी शराब कम पाई गई. चोरों ने दुकान में रखी 25 पेटी मसाला, तीन पेटी देसी प्लेन और 7 पेटी 28 नग गोवा स्पेशल की चोरी की गई है. शराब के साथ दुकान में रखे स्कैनर मशीन और सीसीटीवी के डीवीआर समेत अन्य जरूरी सामान पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरी हुए सामानों को अनुमानित कीमत 2 लाख 97 हजार आंकी गई (Lakhs stolen in purena liquor shop ) है.

ये भी पढ़ें- भिलाई में लाखों की पाइप चोरी के आरोपी गिरफ्तार

कैसे होगी शराब दुकानों की सुरक्षा : आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पहले तो खुद ही चोरी का पता लगाने का प्रयास (Questions raised on Bhilai Excise Department ) किया. जब गार्ड से कोई जानकारी नहीं मिली तो विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर सुपरवाइजर के द्वारा दो दिन बाद पुलिस थाने में इसकी शिकायत की गई. आपको बता दें कि शराब दुकान में चोरी होने का पहला मामला नही है. इसके पहले भी जिले के कई दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया है. आबकारी विभाग पर सवाल उठता है कि जब विभाग अपने ही दुकान की शराब की सुरक्षा नहीं दे पाती है तो जिले में अवैध शराब के कारोबार पर कैसे अंकुश लगा पाएगी. आशंका जताई जा रही है कि शराब दुकानों में चोरी की घटना में कर्मचारी का भी हाथ हो सकता है. या फिर किसी गड़बड़ी को छिपाने के चोरी कराई गई है. यह तो पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.