ETV Bharat / city

conversion in chhattisgarh: रमन सिंह ने कहा 'धर्मांतरण नहीं रुका तो ईंट से ईंट बजा देंगे', कांग्रेस ने कहा नौटंकी फोटोशूट

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 12:09 PM IST

issue-of-conversion-in-chhattisgarh-raman-singh-tweet-on-conversation
धर्मांतरण पर रमन सिंह का ट्वीट

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा. रमन सिंह के इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर व्यंग्य किया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट (raman singh latest tweet) कर छत्तीसगढ़ सरकार पर सरकारी संरक्षण में धर्म परिवर्तन का खेल चलाने का आरोप लगाया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि धर्मांतरण बंद नहीं हुआ तो भाजपा ईंट से ईंट बजा देगी.

पूर्व सीएम रमन सिंह (raman singh) ने कहा कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक ईसाई मिशनरियां भूपेश सरकार (chhattisgarh government) के संरक्षण में आदिवासियों को प्रलोभन देकर, डरा-धमका कर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. ईसाई मिशनरी खुद को कानून से ऊपर बता रहे हैं.

  • !!धर्मो रक्षति रक्षितः!!@bhupeshbaghel सरकार सुन लें! छत्तीसगढ़ में यदि धर्मांतरण बंद नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी ईंट से ईंट बजा देगी।

    सरकारी संरक्षण में जो धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है उसे रोकने भाजपा का कार्यकर्ता चाहे पानी गिरे या आग बरसे डिगने या हटने वाला नहीं है। pic.twitter.com/IDwWNEdJfw

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) September 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम ने ट्वीट के जरिए लिखा कि 'धर्मो रक्षति रक्षितः सरकार सुन लें! छत्तीसगढ़ में यदि धर्मांतरण बंद नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी ईंट से ईंट बजा देगी. सरकारी संरक्षण में जो धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है उसे रोकने भाजपा का कार्यकर्ता चाहे पानी गिरे या आग बरसे डिगने या हटने वाला नहीं है'.

छत्तीसगढ़ में 'धर्मांतरण' के खिलाफ भाजपा ने निकाला शांति मार्च

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी लगातार धर्मांतरण कराने वालों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. रैली निकाल रही है. शनिवार को तेज बारिश के बीच पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आजाद चौक स्थित गांधी जी की मूर्ति से राजभवन तक पैदल मार्च (BJP peace march on conversion) निकाला था और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था.

इधर कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर रिट्वीट कर व्यंग्य किया है. कांग्रेस ने इसे नौटंकी फोटोशूट बताया. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि 'पहले व्यक्ति हैं रमन सिंह जी.. जो भीगने के बाद छाते के नीचे आ जाते हैं'.

Last Updated :Sep 13, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.