रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस 2020 के परिणाम (CGPSC 2020 Result ) जारी हो गए हैं. इस परीक्षा में पति-पत्नी का भी सेलेक्शन हुआ है. CGPSC 2020 की परीक्षा में शिल्पा देवांगन (Shilpa Devangan )ने तीसरा स्थान हासिल किया है तो उनके पति डिगेश कुमार देवांगन (Digesh Devangan) को 18वां रैंक हासिल हुआ है. वर्तमान में शिल्पा छात्रावास अधीक्षक के रूप में जांजगीर में पोस्टेड है. उनके पति डिगेश सरकारी हाई स्कूल में लेक्चरर हैं और महासमुंद में पोस्टेड है. शिल्पा को डिप्टी कलेक्टर और उनके पति को जिला आबकारी अधिकारी का पोस्ट मिला है. शिल्पा ने गुरुवार को ही अपने पिता को खो दिया है. जिससे इतनी बड़ी खुशी मिलने के बाद भी एक कमी हो गई है.
ETV भारत ने शिल्पा देवांगन और डिगेश देवांगन से बात की. शिल्पा ने बताया कि वर्तमान में वो 2016 से छात्रावास अधीक्षक के रूप में जांजगीर में पोस्टेड है. उनके पति डिगेश देवांगन सरकारी हाई स्कूल में लेक्चरर हैं और वे महासमुंद में पोस्टेड है. शिल्पा 2011 में BE IT से पास आउट है. उनके पति ने MSC मैथ्स से पढ़ाई की है. पति-पत्नी को मिली इस उपलब्धि से दोनों काफी खुश है.
CGPSC 2020 Result: दो दोस्तों ने किया टॉप, एक को मिला 5th रैंक और दूसरे को 8th
2020 में हुई शादी, कोरोना काल में शुरू की पढ़ाई
शिल्पा और डिगेश की शादी 16 फरवरी 2020 को हुई. शिल्पा ने बताया कि 2016 से ही वे PSC को लेकर तैयारी कर रही थी. इस बार उन्हें ये सफलता मिली. लॉकडाउन के दौरान पति ने उन्हें गाइड किया. पति- पत्नी दोनों ने मिलकर कंबाइंट स्टडी की और राइटिंग स्किल पर काम किया. जिसकी बदौलत शिल्पा को स्टेट में तीसरा स्थान मिला है.