रायपुर में निगम और पुलिस की तैयारियों के बीच आज होगा गणेश विसर्जन

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 7:31 AM IST

Ganesh Visarjan in the capital on September 19

राजधानी रायपुर में गणेश प्रतिमा के विसर्जन (immersion of ganesh idol) के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हर साल की तरह इस साल भी महादेव घाट स्थित खारून नदी के किनारे विसर्जन कुंड (immersion pool) बनाया गया है. प्रशासन ने गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh idol immersion) के लिए कई आवश्यक गाॅइडलाइन (essential guideline) तय किए हैं.

रायपुरः राजधानी में हर साल की तरह इस साल भी महादेव घाट स्थित खारून नदी के किनारे विसर्जन कुंड (immersion pool) बनाया गया है. जहां पर रविवार को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन शहर के गणेश प्रतिमाओं (ganesh statues) का विसर्जन किया जाना है. गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (immersion of idols) कार्यक्रम रविवार से शुरू होकर लगभग 4 दिनों तक चलेगा.

राजधानी में 19 सितंबर को गणेश विसर्जन

इस बार भी कोरोना को देखते हुए विसर्जन को लेकर गाॅइडलाइन (guideline) तैयार की गई है. गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस और नगर निगम (Police and Municipal Corporation) में अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. खारुन नदी के किनारे बनाए गए विसर्जन कुंड (immersion pool) में प्रतिमाओं का विसर्जन क्रेन और गोताखोरों के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग शिफ्ट में 30 गोताखोर की ड्यूटी लगाई गई है.

निगम की तैयारियां पूरी

हर साल गणेश विसर्जन के बाद गणेश विसर्जन के लिए बनाए गए इस कुंड के पानी को खाली करने के बाद कुंड को पूरी तरह से साफ किया जाता है और गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के समय नए सिरे से कुंड की साफ-सफाई करने के साथ फिर से पानी भरा जाता है. गणेश विसर्जन को लेकर नगर निगम ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. अधिकारियों (officials) का कहना है कि इसके लिए गोताखोर भी तैनात कर दिए गए हैं. विसर्जन को लेकर प्रशासन की तरफ से कुछ गाॅइडलाइन भी जारी किए गए हैं. जारी किए गए गाॅइडलाइन (guideline) के तहत गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन (immersion of idols) किया जाएगा.


विसर्जन के दौरान पुलिस के 300 जवान रहेंगे तैनात
रविवार के दिन होने वाले गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस के लगभग 300 जवान चौक-चौराहों और सड़कों के साथ ही विसर्जन कुंड के आसपास तैनात रहेंगे. पुलिस ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी गणेश प्रतिमाओं की झांकी नहीं निकलेगी. लोग अलग-अलग तरीके से अपने गणेश प्रतिमाओं को कुंड में विसर्जित करेंगे.

Ganesh Chaturthi 2021: गणपति बप्पा के सातवें अवतार हैं विघ्नराज, जानें क्यों हुए थे अवतरित

गणेश विसर्जन को लेकर जारी किए गए गाइडलाइनः

  • विसर्जन के समय अथवा विसर्जन के पश्चात किसी भी प्रकार के भोज भंडारा, जगराता अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी.
  • ध्वनि विस्तारक यंत्र धमाल, डीजे बजाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अधीन नियत स्थल पर ही होगी.
  • मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन के दौरान प्रसाद चरणामृत या कोई भी खाद्य पेय पदार्थ वितरण की अनुमति नहीं होगी.
  • मूर्ति विसर्जन के लिए एक से अधिक वाहन की अनुमति नहीं होगी और मूर्ति विसर्जन के लिए पिक अप टाटा एस से बड़े वाहन का उपयोग प्रतिबंधित होगा.
  • मूर्ति विसर्जन वाले वाहन में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त साज-सज्जा, झांकी की अनुमति नहीं होगी.
  • मूर्ति विसर्जन के लिए 4 से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे और मूर्ति के वाहन में ही बैठेंगे. पृथक से वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • मूर्ति विसर्जन के लिए प्रयुक्त वाहन पंडाल से लेकर विसर्जन स्थल तक रास्ते में कहीं भी रोकने की अनुमति नहीं है.
  • छोटी मूर्तियों का विसर्जन यथासंभव घरों पर ही किया जाए. बड़ी मूर्तियां एवं पूजन सामग्रियों का विसर्जन नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा निर्धारित विसर्जन कुंड में ही किया जाना चाहिए.
  • विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा निर्धारित रूट मार्ग, तिथि और समय का पालन करना होगा. शहर के व्यस्ततम मार्गों से मूर्ति विसर्जन वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. सामान्य रूप से सभी वाहन रिंग रोड के माध्यम से ही निकलेंगे.
  • विसर्जन के मार्ग में कहीं भी स्वागत भंडारा प्रसाद वितरण पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी.
  • सूर्यास्त के पश्चात एवं सूर्योदय के पहले मूर्ति विसर्जन के किसी भी प्रक्रिया की अनुमति नहीं होगी.
Last Updated :Sep 19, 2021, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.