ETV Bharat / city

Fire in Lal Ganga Shopping Mall: मोबाइल ब्लास्ट के बाद लाल गंगा शॉपिंग मॉल में लगी थी आग

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 6:46 AM IST

Updated : Dec 19, 2021, 6:55 AM IST

रायपुर के लालगंगा शॉपिंग मॉल में शनिवार देर आग (Fire in Lal Ganga Shopping Mall raipur) लग गई. आग लगने का कारण मोबाइल ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. तीन लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है.

Fire in Lal Ganga Shopping Mall raipur
लालगंगा शॉपिंग मॉल में आग

रायपुर: राजधानी रायपुर के लालगंगा शॉपिंग मॉल में देर रात आग (Fire in Lal Ganga Shopping Mall ) लग गई. दमकल की दो गाड़ियां और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. शॉपिंग मॉल में आग लगने की खबर फैलती ही बड़ी संख्या में लाल गंगा शॉपिंग मॉल में दुकानदार पहुंच गए थे. जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मोबाइल ब्लास्ट के बाद आग लगना बताया जा रहा है.

लालगंगा शॉपिंग मॉल में आग पर काबू

मोबाइल ब्लास्ट होने से लगी आग (Fire in Lal Ganga Shopping Mall due to mobile blast )

पुलिस ने बताया कि आग एक कैशिफाई कंपनी नामक मोबाइल दुकान में लगी थी. ये कंपनी हैदराबाद की बताई जा रही है. जिसे रायपुर के इदरीस गांधी द्वारा दुकान को किराए पर संचालित कर रहा है. ये बात सामने आ रही है कि दुकान का संचालक एक मोबाइल को चार्ज में छोड़कर रात 9 बजे दुकान बंद कर चला गया था. जिसके बाद मोबाइल फोन ओवरचार्ज की वजह से ब्लास्ट हो गया. फिर शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई.

जशपुर में कहीं नक्सली आहट तो नहीं, बीती रात दो जेसीबी जलकर खाक

दो थानों की पुलिस समेत CSP ने संभाला मोर्चा

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में गोलबाजार थाना और मौदहापारा थाना की पुलिस पहुंच गई. इसके बाद दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान कोतवाली CSP अविनाश ठाकुर घंटों वहां डटे रहे. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल नुकसान की जानकारी अभी नहीं हो सकी है.

3-4 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला

गोलबाजार थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही हमने दमकल की टीम बुलाई। आग धीरे धीरे फैल रहा था। इस दौरान दुकान में फंसे 3-4 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि आग इतनी तेजी के साथ फैल रहा था कि यदि समय पर दमकल की गाडियां नहीं पहुंचती तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल दमकल की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

ETV भारत पर खबरें पढ़ने के लिए click करिए

Last Updated : Dec 19, 2021, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.