ETV Bharat / city

शनिवार के दिन कर लिजिए ये पांच उपाय, शनिदेव हो जाएंगे प्रसन्न

author img

By

Published : May 14, 2022, 6:01 AM IST

शनिदेव हम सभी के जीवन में प्रभाव डाल सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि शनिदेव को प्रसन्न करने पर आपके जीवन में कभी कष्ट नहीं (please Shani Dev on Saturday)आएंगे.

please Shani Dev on Saturday
शनिवार के दिन कर लिजिए ये पांच उपा

रायपुर : शनि देव (Shani Dev) की आराधना के लिए सबसे अच्छा दिन शनिवार माना जाता है. कहते हैं शनि की जिस पर भी वक्री दृष्टि होती है उसके जीवन में कई सारी समस्याएं आती हैं. वहीं यदि शनि देव जातक पर प्रसन्न रहें तो उसे रंक से राजा भी बना सकते हैं. हिंदू धर्म में नौ ग्रहों में शनि भी एक ग्रह है जो जातक को उसके कर्म के अनुसार फल देने के लिए जाना जाता है. अगर किसी व्यक्ति का कर्म अच्छा है तो उसे निश्चित तौर पर अच्छा फल मिलेगा. वहीं अगर उसके कर्म खराब हैं तो शनिदेव उसे उसके कर्मों की सजा देते हैं.

आईए जानते हैं शनिवार के दिन के वो पांच उपाय (Shanivar ke Upay) क्या हैं. साथ ही इन 5 उपायों से मिलने वाले पांच फायदे के बारे में भी हम आपको विस्तार से बताएंगे.

1. शनिवार का व्रत करें :जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि सातवें अथवा ग्यारहवें भाव में हैं या फिर मकर, कुंभ या तुला में है तो कोई बात नहीं लेकिन इसके अलावा कोई और भाव में शनि है तो जातक के लिए शनिवार का उपवास करना शुभ माना जाता है. लगातार शनिवार का व्रत करने से व्यक्ति के पाप कम होते हैं साथ ही नीच का शनि पीड़ा नहीं देता.

2. छाया का दान करें :यदि किसी जातक की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है या फिर शनि नीच का होकर कष्ट दे रहा है तो उस व्यक्ति को छाया का दान करना चाहिए.

3. विभूति, लाल चंदन या भस्म लगाएं :गुरु का साथ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को विभूति, लाल चंदन या भस्म लगाना चाहिए. जब गुरु का साथ मिलता है तो शनि के अच्छे फल मिलना प्रारंभ हो जाता है. किसी भी कार्य में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होती और सारे काम आसानी से सफल हो जाते हैं.

4. सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करें :यदि किसी जातक की कुंडली में पितृदोष का प्रभाव है तो उस व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा हर शनिवार व्रत रखते हुए सुंदर कांड या फिर बजरंग बाण का पाठ जरूर करें.

5. शमी के वृक्ष पर जल अर्पित करें : शमी के वृक्ष को साक्षात शनि देव मानकर उसमें जल अर्पित करना चाहिए. शमी के पेड़ में जल चढ़ाने या फिर उसकी देखरेख करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.