ETV Bharat / city

रायपुर में ऑनलाइन चाकू मंगवाकर बदमाश कर रहे चाकूबाजी

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 4:47 PM IST

Chhattisgarh ordering knives online
छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं

Crime increasing in Chhattisgarh रायपुर में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसके पीछे हथियारों का आसानी से मिलना सबसे बड़ा कारण निकलकर सामने आया है. ऑनलाइन साइट से कम दामों में चाकू मंगवाकर बदमाश चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं दिन पर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है. शहर में बेलगाम बदमाश चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटनाएं अब आम हो गई है. चाकूबाजी की घटना में 90 प्रतिशत वारदातें 20 साल या इससे कम उम्र के लड़कों ने की है. ज्यादातर मामलों में चाकूबाजी नशे की हालत में नाबालिगों ने की है. रायपुर में बड़ी मात्रा में ऑनलाइन चाकू मंगवाने की बात सामने आने के बाद पुलिस इस पर नजर भी रखी हुई है बावजूद इसके बड़ी मात्रा में ऑनलाइन चाकू मंगवाया जा रहा है. Chhattisgarh ordering knives online

शॉपिंग साइट्स से ऑनलाइन धारदार हथियार मंगाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस विशेष अभियान चला रही है. फरवरी में 2 दिनों का विशेष अभियान चलाकर 58 व्यक्तियों से ऑनलाइन मंगाए गए चाकू और धारदार हथियार थानों में जमा कराए गए थे.

कोरोना के बाद ऑनलाइन का बढ़ा ट्रेंड: कोरोना के बाद से ऑनलाइन मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है. घर में रहकर ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा आसान हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लेकर सब्जियां तक घरों में आसानी से पहुंच जाती है. यही वजह है कि अपराधी भी चाकू मंगाने के लिए ऑनलाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑनलाइन माध्यम से चाकू ऑर्डर करने से बिना किसी कन्फर्मेशन, अप्रूवल या पूछताछ के आसानी से चाकू घर तक डिलीवर हो जाता है.

रायपुर के खमतराई में मर्डर, भतीजे ने ही की थी चाची की हत्या

पिछले 3 सालों में चाकूबाजी और मर्डर के मामले: रायपुर में चाकूबाजी और मर्डर की घटना प्रदेश में बढ़ने का एक सबसे बड़ा कारण ऑनलाइन मिलने वाले चाकू हैं. 200 से 250 रुपए में ऑनलाइन चाकू मिलने की वजह से प्रदेश में चाकूबाजी और मर्डर की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में साल 2016 , 2017 और 2018 की अपेक्षा 2019 , 2020 , 2021 में अपराध के करीब 29 फ़ीसदी मामले बढ़े हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2016 में 585 , साल 2017 में 516 , साल 2018 में 541 , साल 2019 में 488 , साल 2020 में 548 , साल 2021 में 569 मर्डर के मामले सामने आए है.

रायपुर के टिकरापारा में पानी का छींटा पड़ने को लेकर चाकूबाजी

केस स्टडी

• राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखेनगर इलाके में 6 अगस्त 2022 को चाकूबाजी की घटना सामने आई थी. इस घटना में तेज हॉर्न बजाने को लेकर बदमाशों ने 2 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. दरअसल कार में आए रक्सेल गैंग को लोगों द्वारा हॉर्न बजाने से मना करने पर विवाद के चलते यह पूरी घटना हुई. बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमे 2 लोग घायल हुए थे. घायलों को तुरंत मेकाहारा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.घटना के अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

• राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर इलाके में 10 जून को चाकूबाजी का ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, यह पूरी घटना गाड़ी से कट मारने के विवाद से शुरू हुई. जिसके बाद विवाद ने हाथापाई का रूप ले लिया और बदमाशों ने हाथापाई के बाद युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई की आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया गया.

• जुलाई के पहले हफ्ते में रायपुर अभनपुर इलाके के गातापार गांव में चाकूबाजी की घटना हुई थी. जहां एक निगरानीशुदा बदमाश हरीश यादव को उसी इलाके के दूसरे बदमाश राजू बंजारे के गैंग ने पुराने झगड़े के बदला लेने की नियत से चाकू मारकर उसकी हत्या की थी. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

• राजधानी रायपुर के भनपुरी थाना क्षेत्र में 23 जनवरी को एक युवक ने कूलर कारोबारी को घर में घुसकर गले में चाकू मार दिया. बात केवल इतनी सी थी कि युवक कारोबारी के मकान के चबूतरे पर बैठकर शराब पी रहा था. कारोबारी ने उससे अपने घर के बाहर शराब पीने से मना किया. तो युवक नाराज हो गया और कारोबारी के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.