ETV Bharat / city

GST राशि में कटौती से राज्य का हुआ नुकसान : सीएम

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 7:54 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया. सीएम ने राज्य के बजट की मुख्य बातों के विषय में चर्चा की. सीएम ने GST की राशि को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा.

CM told the important things about the budget of Chhattisgarh
सीएम भूपेश बघेल

रायपुर : छत्तीसगढ़ का बजट सोमवार को सदन में पेश किया है. बतौर वित्तमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने अपना तीसरा बजट पेश किया. 2021-22 के लिए अनुमानित सकल व्यय 1 लाख 5 हजार 213 रुपये का है. सीएम भूपेश बघेल ने बजट के बाद प्रेसवार्ता की. इसमें उन्होंने बजट की विस्तार से जानकारी दी. बजट में कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ अधोसंरचना पर फोकस किया गया है. इन सबके अलावा इस बजट में छत्तीसगढ़ के हर जिले के लिए कुछ विशेष प्रावधान किया गया है. इसके तहत रायपुर एयरपोर्ट को एयर कार्गो, कोरिया में हवाई सेवा का प्रावधान किया गया है.

GST राशि में कटौती से हुआ नुकसान

सीएम ने कहा कि 'कोरोना काल से पहले बजट पेश किया जा चुका था. केंद्र से 670 करोड़ की राशि मिली थी. प्रदेश में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई गई. केंद्र से जो 44 हजार करोड़ की राशि मिलने वाली थी उसमें कटौती कर दी गई. उत्पादक राज्य होने की वजह से हमारा नुकसान ही हुआ है. हमें इससे ज्यादा राशि मिलनी चाहिए थी. केंद्र और राज्य के बजट को अगर देखें तो प्रतिव्यक्ति आय में मात्र 0.14 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि भारत सरकार के में -5 है.'

बघेल का बजट: बस्तर टाइगर्स से कोरिया में हवाई सेवा तक, किस जिले के लिए क्या प्रावधान?

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दी जाएगी पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 5 हजार 703 करोड़ का प्रावधान किया है. नियमावली बनाने के समय समिति से ये अनुरोध किया जाएगा कि कृषि क्षेत्र से जुड़े हर किसान को इस योजना के अंतर्गत रखा जाए. हर क्षेत्र में विकास करने के लिए इस बार के बजट में प्रावधान किया गया है.' सीएम ने आगे कहा कि 'छत्तीसगढ़ की जो बाकि राज्यों में अवधारणा बनी हुई है, नक्सल क्षेत्र कि उसे बदलने की कोशिश की जा रही है और काफी हद तक इसमें सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति को दुनिया के सामने लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत सी मार्ट की शुरुआत की जा रही है. धीरे-धीरे इसे पूरे भारत में पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.