''झीरम कांड का सच नहीं आने देना चाहते सामने''

author img

By

Published : May 23, 2022, 1:02 PM IST

Updated : May 23, 2022, 2:28 PM IST

सीएम भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर (CM Bhupesh Baghel visit to Bastar)हैं. बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया. भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसा. उन्होंने झीरम कांड को लेकर भी भाजपा को घेरा.

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बस्तर संभाग के दौरे पर (CM Bhupesh Baghel visit to Bastar) हैं. बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसा. रमन सिंह के भाजपा अध्यक्ष को लेकर दिए बयान पर सीएम ने घेरा. भूपेश बघेल ने कहा कि ''रमन सिंह ये बयान दे रहे हैं, इसका मतलब अध्यक्ष उनकी पसंद का नहीं बन रहा है.'' रमन सिंह ने कहा था, ''सब अध्यक्ष बनना चाहते हैं. कुछ ने कपड़े भी सिलवा लिए हैं.''

सीएम भूपेश ने झीरम को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

वैट टैक्स कम करने पर दिया जवाब : छत्तीसगढ़ में वैट टैक्स कम करने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि ''पेट्रोल-डीजल में वैट कम करने से राज्यों पर वित्तीय भार नहीं आएगा. सीतारमण का ये बयान मुझे समझ में नहीं आया. केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने से छत्तीसगढ़ को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है. सबसे पहले इन्हें 4 प्रतिशत सेस हटाना चाहिए. यूपीए सरकार के समय का एक्साइज ड्यूटी लागू करना चाहिए.''

झीरम हमले पर बीजेपी पर निशाना : झीरम हमले को लेकर भी सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. सीएम ने कहा कि ''एनआईए से केस वापस लेने की बात होती है तो भारत सरकार हमें देती नहीं. दूसरा एफआईआर दर्ज होता है तो एनआईए कोर्ट चली जाती है. आयोग की जांच को रोकने के लिए नेता प्रतिपक्ष हाईकोर्ट चले जाते हैं. बीजेपी अड़ंगा लगा रही. बीजेपी सच सामने नहीं आने देना चाहती. केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. राज्य में भी बीजेपी के नेता इस मसले पर कोर्ट चले जाते हैं. ''

कब से शुरू हुआ है दौरा : मुख्यमंत्री आज शाम दंतेवाड़ा में आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने के बाद समाज के प्रतिनिधियों और संघों के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट- मुलाकात अभियान 4 मई से शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 4 मई से 11 मई तक सरगुजा संभाग की 7 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद वे दूसरे चरण में 18 से 20 मई तक बस्तर संभाग की तीन विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहे.

क्यों दौरे पर हैं सीएम बघेल : भेंट मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री बघेल गांवों का दौरा कर सीधे ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और शासकीय कार्यालयों और मैदानी अमले की कार्यप्रणाली की सीधे जानकारी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत सामने आई समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए. ग्रामीणों और आम जनता की मांग पर स्थानीय जरूरतों और समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही घोषणाएं की.

कहां-कहां दौरा : मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर और बस्तर संभाग की सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं.

Last Updated :May 23, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.