ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशानाः कहा-पर उपदेश कुशल बहुतेरे

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 7:29 PM IST

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बेघेल (CM Bhupesh Beghel) ने एक बार फिर से बीजेपी को टारगेट पर लिया है. उन्होंने मीडिया के सामने दिए गए बयान में कहा कि भाजपा शासित राज्यों (BJP ruled states) में कई गंभीर अपराध हो रहे हैं और भाजपाई हम जैसों को उपदेश देते फिर रहे हैं.

CM Bhupesh Baghel's target on BJP:
सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से की गई चर्चा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य (State ruled by Bharatiya Janata Party) में आज क्या हो रहा है? उत्तर प्रदेश में एक साधु की हत्या (Sadhu murdered in Uttar Pradesh) हो जाती है. दिल्ली के कोर्ट में हमले (Attack in Delhi Court) हो रहे हैं. भाजपा यहां हम लोगों को नसीहत देती है. उन्होंने व्यंग करते हुए 'पर उपदेश कुशल बहुतेरे' लोकोक्ति भी पढ़ डाली.

बीजेपी पर बरसे सीएम

नक्सलवाद को लेकर अमित शाह (Amit Shah's meeting on Naxalism) के द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने के जवाब में सीएम ने कहा कि सीएस और डीजीपी (CS and DGP) को भेज दिया गया था. चूकी हमने एक समाज के कार्यक्रम के लिए पहले से समय दे दिया था. अमित शाह से इससे पहले भी हमारी इस समस्या पर कई बार बात हो चुकी है. इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में सक्रिय नक्सली क्षेत्र को हमने खाली करवाया. घोर नक्सली क्षेत्र में तेजी से विकास का कार्य किया जा रहा है. रोजगार दिया जा रहा है. लोग शासन के कैंपों में आ रहे हैं. आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. पीडीएस की दुकानें खोलने की तैयारी की जा रही है. शासन की योजनाओं का लाभ देने की तैयारी चल रही है.

छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर ढाई-ढाई साल का फैसला है या लड़की की शादी? : रमन सिंह

उन्होंने बताया कि महासमुंद के मचेवा में आयोजित चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन का न्योता मिला है, जिस में शामिल होने जा रहे हैं. आदिवासी नृत्य महोत्सव प्रति वर्ष आयोजित करने को लेकर पिछले वर्ष घोषणा हुई थी. आदिवासी नृत्य महोत्सव के साथ राज्योत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन होगा. इसमें छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ ही बाहर के कलाकार भी शामिल होंगे. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार हटकर कार्यक्रम किए जाएंगे. आदिवासी नृत्य महोत्सव के माध्यम से अन्य राज्यों से आए कलाकारों की अर्थव्यवस्था जाने की भी कोशिश होगी. जिसमें परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा. इस बार के आयोजन में नवीनता देखने को मिलेगी.

राज्योत्सव और आदिवासी नृत्य महोत्सव पर दिया बयान

सीएम ने कहा कि 28,29,30 अक्टूबर को आदिवासी नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा. 31 अक्टूबर को स्वर्गीय इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं 1 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य अलंकरण समारोह होगा कुल यह कार्यक्रम 5 दिनों का कार्यक्रम होगा. कोशिश होगी कि कोरोना प्रटोकॉाल का पालन करते हुए पिछले साल से हट कर कार्यक्रम होंगे. आदिवासी रहन-सहन, कल्चर, खान पान और गोष्ठियां साथ-साथ चलेंगी, ताकि नवीनता आए.

किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस

किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है सवाल के जवाब में कहा कि देखिए सबसे पहले काले कानून के खिलाफ राहुल गांधी ने हरियाणा में ट्रैक्टर रैली निकाली. किसानों ने बड़ा आंदोलन किया. इसका फैलाव कई राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ तक होने की सूचना है. हम इसका स्वागत करते हैं. बिल के खिलाफ हम लोगों ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है. राजभवन से वह बिल लौट कर आज तक नहीं आया. उसका अभी तक एग्जामिन कर रहे हैं.

जशपुर में दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म मामले पर कहा कि घटनाएं हुई हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है. दूसरा पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई किया है. तीसरा यह है कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, पुलिस-प्रशासन को इस पर कार्रवाई करना चाहिए.

जशपुर की घटना की निंदा की

सीएम को युवाओं के द्वारा 'काका' नाम देने पर कहा कि युवाओं ने नया नाम दिया है. सोशल मीडिया पर युवा हैं. नाम दे देते हैं. राजनीति में तो भैया ही रहे हैं. कई लोग 87 साल की उम्र तक भैया ही कहे जाते रहे हैं. आज भी हम उन्हें भैया ही बोलते हैं. 60 साल की उम्र में युवाओं ने हमको 'कका' बना दिया है. जैसे भी लोग संबोधन करें, यह युवाओं का प्यार है.

काका बोलने पर दिया बयान

सीए महासमुंद के दौरे पर जाने से पहले मीडिया के कई सवालों का हाजिर जवाबी अंदाज में जवाब दिया.

Last Updated : Sep 26, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.