ETV Bharat / city

सीएम भूपेश बघेल को क्यों कहना पड़ा, 'हम सब याद रखेंगे'

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 1:43 PM IST

दिल्ली में ईडी दफ्तर के सामने एक बार फिर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है.इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिसके बाद वो कार्यकर्ताओं समेत धरने पर बैठ गए

cm-bhupesh-baghel-detained-in-delhi
दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल का सत्याग्रह

नई दिल्ली : दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध किया (CM Bhupesh Baghel Satyagraha in Delhi) है. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी के समन (ED summons Rahul and Sonia Gandhi) भेजने के बाद कांग्रेस पूरे देश में विरोध कर रही है. सोमवार को ईडी ने राहुल गांधी से 9 घंटे पूछताछ की थी. वहीं आज दोबारा राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है.

दोबारा की ईडी दफ्तर घेरने की कोशिश : सोमवार को सीएम भूपेश बघेल को हिरासत में लेकर देर शाम छोड़ा गया था. जिसके बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ दोबारा ईडी दफ्तर घेरने की कोशिश की.इस प्रदर्शन में शामिल होने छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) सहित कई दिग्‍गज नेता दिल्‍ली पहुंचे हैं.

भूपेश के साथ कौन-कौन गया दिल्ली : सोमवार को भी छत्तीसगढ़ के नेताओं ने दिल्ली के ईडी दफ्तर को घेरने की कोशिश की थी .सोमवार को भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) कई अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था.वहीं रायपुर में भी पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.

केंद्र पर बरसे सीएम बघेल : इस मौके पर सीएम भूपेश ने केंद्र पर जमकर निशाना (CM Baghel charged on the center) है. उन्‍होंने कहा कि ''केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग कर रही है. अपने लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी दबने वाले नहीं है .भूपेश बघेल ने कहा '' सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी तब इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. दिल्ली पुलिस चाहे कितनी भी बैरिकेटिंग लगा ले और कितना भी प्रयास कर ले. सत्य की जीत होगी. कानून का राज कहां है.तानाशाही हो रही है. ''

Last Updated : Jun 14, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.