गरियाबंद के बच्चों ने दिखाया कराटे में कमाल, इंटरस्टेट चैंपियनशिप में 6 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता

author img

By

Published : May 11, 2022, 12:10 PM IST

Updated : May 11, 2022, 1:32 PM IST

गरियाबंद के बच्चों ने इंटरस्टेट कराटे चैंपियनशिप में अपना दम खम दिखाया है. प्रतियोगिता में छह बच्चों ने गोल्ड और एक ने सिल्वर मेडल जीता (children of Gariaband showed amazing in Karate) है.

गरियाबंद : बच्चों के अंदर प्रतिभा छिपी होती है. बस उसे सही दिशा देने की जरुरत होती है. गरियाबंद चार राज्यों की इंटरस्टेट कराटे प्रतियोगिता में जिले के बच्चों ने 6 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता. राजिम के प्रशिक्षक खिलावन साहू से प्रशिक्षण लेकर 7 साल से 17 साल तक के इन बच्चों ने कराटे में अपना ऐसा हुनर दिखाया कि अच्छे-अच्छे इनकी महारत देखकर दंग रह (children of Gariaband showed amazing in Karate) गए.

पुलिस अफसरों ने सराहा : आज जिले के एसपी जेआर ठाकुर और डीएसपी नेहा सिन्हा ने इन बच्चों का सम्मान किया. इन्हें प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया. इन बच्चों ने यह साबित कर दिखाया है कि प्रतिभा बड़े शहरों और बड़ी-बड़ी सुविधाओं की मोहताज नहीं होती. ग्रामीण इलाकों के रहने वाले यह बच्चे आधी अधूरी सुविधाओं और महज एक बेहतरीन प्रशिक्षक के सहारे इन बच्चों ने आत्मरक्षा के साथ-साथ दूसरों की रक्षा भी करने की शपथ ली है.

children of Gariaband showed amazing in Karate
गरियाबंद के बच्चों ने दिखाया कराटे में कमाल

'आत्मरक्षा के गुर जरुरी' : जिले के एसपी जेआर ठाकुर ने इनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि 'किसी एक खेल में बार-बार अभ्यास करने से उसमें काफी आगे जाया जा सकता है. कराटे के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दीजिए.' एसपी ने महिलाओं और बच्चों के आत्मरक्षा के लिए चलाए जा रहे पुलिस के मिशन में इन बच्चों को बुलवाकर दूसरे लोगों के सामने इनके कराटे के प्रदर्शन रखने की बात कही है. वहीं डीएसपी नेहा सिन्हा ने इन बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'पुलिस के प्रशिक्षण और कराटे के प्रशिक्षण में काफी कुछ समानताएं होती है. इन बच्चों से उन्होंने कराटे के संबंध में कई बारीकियां पूछी. वहीं इनका प्रोत्साहन करते हुए जल्द इन बच्चों को जोड़ते हुए बाकी बच्चों को भी आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए कुछ करने की बात कही.'

children of Gariaband showed amazing in Karate
इंटरस्टेट चैंपियनशिप में 6 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता

कहां हुई प्रतियोगिता : मंदिर हसौद में आयोजित इंटरस्टेट कराटे प्रतियोगिता (Interstate Karate Competition in Gariaband ) में 4 राज्यों के कई खिलाड़ियों को हराकर इन बच्चों ने गरियाबंद जिले का नाम रोशन किया है. महज 7 साल के एकांत साहू को सिल्वर मेडल मिला. जबकि गोल्ड मेडल जीतने वालों में बालिका वर्ग में 9 साल की डूनीसा साहू, 12 साल की दीक्षा साहू, 15 साल की मोक्षिका साहू हैं. वहीं बालक वर्ग में 14 साल के थानेसर साहू, यांसु साहू, लिंकन साहू 17 वर्ष ने गोल्ड मेडल जीता.इनके प्रशिक्षक खिलावन साहू ने बताया कि इंटरनेशनल कराटे चैंपियन मास्टर नीलकंठ साहू की अगुवाई में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 275 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिनमें से गरियाबंद के 6 बच्चों को गोल्ड मेडल और एक को सिल्वर मेडल मिला है.

Last Updated :May 11, 2022, 1:32 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.