ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन बने स्कूली छात्र !

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:56 PM IST

छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन स्कूलों का जायजा कर रहे हैं. आज सुबह वे रायपुर के आमापारा स्थित आर डी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल निरीक्षण (Chief Secretary Amitabh Jain in Swami Atmanand school raipur )करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्लास में करीब 1 घंटे का समय गुजारा.

Chief Secretary Amitabh Jain inspected Swami Atmanand school
चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन का स्वामी आत्मानंद स्कूल दौरा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन स्कूली छात्र बनकर क्लास रूम में बैठे नजर आए. सुबह करीब 10 बजे प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी शहर के आमापारा स्थित आर डी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल निरीक्षण (Chief Secretary Amitabh Jain in Swami Atmanand school raipur ) करने पहुंचे हुए थे. इस दैरान वे क्लास में बच्चों के बीच बैठकर शिक्षकों के पढ़ाने के तरीकों और बच्चों के सीखने के तरीकों को परखा.

Chief Secretary Amitabh Jain inspected Swami Atmanand school
छात्रों के बीच बैठे मुख्य सचिव

क्लास में 10 से 15 मिनट का वक्त गुजारा

यूं तो स्कूलों में निरीक्षण के लिए अधिकारी क्लास में कुछ समय बच्चों से बात करके चले जाते थे. लेकिन इस बार चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ना सिर्फ क्लासरूम का निरीक्षण किया बल्कि क्लास में कुछ देर बैठकर पढ़ने-पढ़ाने का तरीका भी देखा. हर एक क्लास में उन्होंने 10 मिनट से 15 मिनट का वक्त गुजारा. बच्चो के बीच डेस्क में बैठे रहे. लगभग 1 घंटे से ज्यादा का समय उन्होंने स्कूल में गुजारा.

Chief Secretary Amitabh Jain inspected Swami Atmanand school
क्लासरूम में अमिताभ जैन

Weather Today Chhattisgarh: 3 से 5 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में मौसम खराब रहने की संभावना

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की है. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार का यह बड़ा प्रोजेक्ट है. स्कूल के अंदर पिक्चर के साथ वेल क्वॉलिफाइड शिक्षकों की भर्ती की गई है. आज चीफ सेक्रेटरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान छात्र की तरह नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.