रायपुर में 10 दिसंबर से छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 8:51 PM IST

Chhattisgarh Premier League Cricket Tournament

छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. दिसंबर से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 शुरू हो रहा है. जो 15 जनवरी तक चलेगा. पिछले साल अबूझमाड़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में एक बार फिर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन 10 दिसंबर से 15 जनवरी तक किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के सारे मैचेस शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में चले जाएंगे. छत्तीसगढ़ टिंबरलेक सीजन वन के मुकाबले भिलाई, बिलासपुर और रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे.

जाने किस तरह टूर्नामेंट में होगा पंजीयन

• ऑनलाइन पंजीयन 30 सितंबर और ऑफलाइन 15 अक्टूबर 2022 तक मान्य है.

• 5 नवंबर से खिलाड़ियों का रियाज ग्राउंड, छेडीखेड़ी, रायपुर में ट्रायल्स लिया जायेगा.

• 19 से 27 नवंबर तक संभागीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के विभिन्न कैंप आयोजित होंगे.

• 4 दिसंबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जायेगा.

• 10 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 के मध्य CPL -T20 टूर्नामेंट, शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में आयोजित होगी.


रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज को लेकर आईजी बीएन मीणा की बैठक

पिछले साल अबूझमाड़ की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा: इसके पहले छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 1 का आयोजन 27 फरवरी से 13 मार्च 2022 में किया गया था. इस टूर्नामेंट को भिलाई, बिलासपुर और रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीजन 1 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 मार्च को फाइटर बिलासपुर और अबूझमाड़ टाइगर के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में अबूझमाड़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.