ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:22 PM IST

Chhattisgarh hikes DA
छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता बढ़ा

छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने छह फीसदी डीए बढ़ाया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने छह फीसदी डीए बढ़ाया है. अब सरकारी कर्मचारियों को 22 प्रतिशत की जगह 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. त्यौहारों से पहले प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. DA increased in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता बढ़ा: छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग से जारी किए गए आदेश अनुसार शासकीय कर्मचारियों को मई 2022 से सातवें वेतनमान में 22 प्रतिशत और छटवें वेतनमान में 174 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. अब आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों का सातवें वेतनमान में 6 प्रतिशत और छठवें वेतनमान में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई.

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश ने किया गौठानों का सम्मान

अब मिलेगा इतना महगाई भत्ता: महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सातवें वेतनमान कर्मचारियों को 28 प्रतिशत और छटवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 189 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. राज्य शासन की तरफ से ये भी निर्देशित किया गया है कि बढ़ा हुआ डीए 1 अगस्त 2022 से देय होगा जो नकद भुगतान किया जाएगा. महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी. इसमें विशेष वेतन व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा. महंगाई भत्ते का कोई भी भाग मूलभूत नियम 9(21) के अंतर्गत वेतन नहीं माना जायेगा.


Last Updated :Aug 16, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.