ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट टुडे न्यूज

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 8:16 AM IST

covid tracker Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सोमवार को 130 नए कोरोना मरीज मिले. 1 की मौत कोरोना से हुई है.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट टुडे न्यूज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर 1.75 प्रतिशत है. सोमवार को प्रदेश में हुए 7436 सैंपलों की जांच में 24 जिलों में 130 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. 1 की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 1116 है. chhattisgarh corona update today

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1116 है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 141 रायपुर में है. दुर्ग में 130, राजनांदगांव में 50 एक्टिव मरीज है. सोमवार को धमतरी में सबसे ज्यादा 15 कोरोना मरीज मिले. रायपुर में 10 संक्रमित मरीज मिले. सरगुजा में 10, दुर्ग में 12 कोरोना केस मिले. Corona figures Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या

जिला एक्टिव मरीज जिला एक्टिव मरीज
दुर्ग 140रायगढ़35
रायपुर 141कोरबा22
राजनांदगांव44जांजगीर चांपा 12
बालोद 27सरगुजा 95
बेमेतरा 36जशपुर 25
धमतरी 66कांकेर 51
बलौदा बाजार 15नारायणपुर 13
महासमुंद 37गौरेला पेंड्रा मरवाही64
बिलासपुर 44बस्तर 11

भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी, 24 घंटे में 7591 नए मामले दर्ज

भारत में कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,15,723 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 84,931 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,799 हो गई. इनके अलावा मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में 15 और लोगों के नाम डाले.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.