ETV Bharat / city

सावधान! छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 7:48 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 11:33 AM IST

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना चौथी लहर की ओर बढ़ रहा है. पिछले हफ्तेभर में कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. हालात ये हैं कि पॉजिटिविटी दर 0 से बढ़कर डेढ़ प्रतिशत के करीब पहुंचने लगी है.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.18 प्रतिशत हो गई है. 3 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसमें बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग शामिल है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को टोटल 58 संक्रमित मरीज मिले. जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 93 संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा दुर्ग में 10 और बिलासपुर में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 93 हो गई है. (chhattisgarh corona update)

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में इस समय टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 232 हो गई है. बुधवार को 4 हजार 909 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 58 लोग संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी दर 1.18 % है. प्रदेश के 13 जिलों से 58 संक्रमित मरीज मिले हैं. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. 21 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हुए हैं.

देश में कोरोना के 8822 नए मामले, 15 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 93 हो गई है. दुर्ग में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है. राजनांदगांव में टोटल एक्टिव केस 12 है. बिलासपुर में 28, सरगुजा में 14 कोरोना संक्रमितों की संख्या है.

देश में कोरोना की स्थिति: देश में मंगलवार को कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,637 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,792 हो गई है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.