ETV Bharat / city

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या, लेकिन मौतें अब भी ज्यादा

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 9:40 AM IST

chhattisgarh corona update February 2022
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ें

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के केस में कमी आई है. हालांकि मौतों की संख्या अब भी ज्यादा ही है.

रायपुर: प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम होने लगी है. सोमवार को 1292 नए कोरोना संक्रमित मिले. 14 लोगों की मौत हुई. पॉजिटिविटी दर 3.46 प्रतिशत हो गई है. अबतक 43 ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं.

सोमवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 157 संक्रमित मरीज मिले हैं. दुर्ग में 132 , बिलासपुर में 63 , रायगढ़ में 39 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in chhattisgarh) अब धीरे-धीरे थमने लगी है. टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार 706 हो गई है. सोमवार को 37 हजार 372 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 1292 लोग संक्रमित मिले हैं.

Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today: जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल के दाम

chhattisgarh corona update February 2022
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों की संख्या

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या भले ही कम हो रही हो लेकिन कोरोना से मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. सोमवार को भी 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई. जिसमें से 12 को-मोबिडिटी के साथ संक्रमित हुए थे. दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 1, रायपुर में 5, धमतरी में 1, रायगढ़ में 1, जांजगीर-चांपा में 1, सरगुजा में 1, सूरजपुर में 1, कांकेर में 1 की मौत कोरोना से हुई.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का आंकड़ा (Vaccination figures in Chhattisgarh)
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत है. जो कि प्रदेश के लिए एक अचीवमेंट की बात है. अब तक करोड़ 59 लाख 12 हज़ार 416 डोज लगाए जा चुके हैं. 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. 63 प्रतिशत यानी 10 लाख 26 हजार 890 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से जारी है. अब तक सिर्फ 25 प्रतिशत यानी 2 लाख 88 हजार 583 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.

Last Updated :Feb 8, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.