ETV Bharat / city

BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव, अरुण साव ने नई टीम की घोषणा की

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 10:01 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

22:00 September 11

छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव, अरुण साव ने नई टीम की घोषणा की

छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी नई टीम की घोषणा की है. अरुण साव ने बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया संयोजकों, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष और संभागीय प्रभारी की घोषणा की है.

20:07 September 11

रायपुर में आज नहीं निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी

रायपुर में आज गणेश विसर्जन झांकी नहीं निकलेगी. बारिश की वजह से जिला प्रशासन और समितियों के बीच बैठक हुई है. आज रात के बजाय सोमवार रात को निकाली जाएगी झांकी. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुष्टि की है

20:04 September 11

बेमेतरा में शिवनाथ नदी में बहे विक्की मरकाम का शव बरामद

बेमेतरा में शिवनाथ नदी में बहे विक्की मरकाम का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया है. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. करीब 24 घंटे बाद शव बरामद किया गया है.

17:47 September 11

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर सीएम बघेल ने जताया शोक

रायपुर: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर सीएम बघेल ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम ट्वीट कर लिखा है कि पूज्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के देवलोकगमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ऐसे महान संत पृथ्वी को आलोकित करते हैं. उनके श्रीचरणों में बैठकर आध्यात्म का ज्ञान और आशीर्वाद के क्षण सदैव याद आएंगे.

17:28 September 11

कोरबा: चोरी में नाकाम होने पर आरोपी ने शख्स को मारा चाकू

कोरबा: चोरी में नाकाम होने पर आरोपी ने मकान मालिक को चाकू मार दिया है. पूरी घटना उरगा थाना के खारवानी का है. यहा हरिचरण राठौर के घर बीती रात को दो चोर घुस आए थे. चोर हरिचरण के मॉर्निंग वॉक पर जाने का इंतजार कर रहे थे और इसी दौरान चोरी की योजना बनाई थी. लेकिन उनका इस दौरान हरिचरण राठौर से सामना हो गया. पकड़े जाने के डर से हरिचरण के चेहरे और गले में चाकू से वार कर दिया.

मकान मालिक की बची जान: खुशकिस्मती से मकानमालिक को गंभीर चोट नहीं आई है और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है. इस घटना में दिलचस्प बात यह भी है कि मकानमालिक हरिचरण के तीन बेटे हैं. तीनों फोर्स में कार्यरत हैं. एक बेटा कोरबा जिले में ही ट्रैफिक पुलिस में है, दूसरा बिलासपुर पुलिस में सिपाही है और तीसरा सीआईएसएफ हैदराबाद में सशस्त्र बल में तैनात है. तीन-तीन जवानों के घर में चोरों ने चोरी की हिमाकत की है. पुलिस को डॉग स्क्वायड के माध्यम से कुछ सुराग मिले हैं. घटना की जांच जारी है.

17:23 September 11

गौरेला पेंड्रा मरवाही में गांजे की खेती के आरोप में ग्रामीण गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही में गांजे की खेती के आरोप में ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सब्जियों के बीच में गांजे की खेती किया करता था. पुलिस ने 38 किलोग्राम गांजे के 350 पौधे जब्त किए हैं. गांजे की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है. बदरोडी के कुतलगड़ई इलाके का मामला है.

15:51 September 11

बीजापुर में आकाशीय बिजली से पांच लोग घायल

बीजापुर में आकाशीय बिजली से पांच लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि दो को होश नहीं आया है. बीजापुर तहसीलदार ने जानकारी दी है.

15:47 September 11

दंतेवाड़ा एनएमडीसी में काम शुरू करने की मांग

दंतेवाड़ा के एनएमडीसी खदानों में मजदूर संघ ने हड़ताल का विरोध किया है. मजदूर संघ ने एनएमडीसी के काम का समर्थन किया है और काम शुरू करने की मांग की है.

15:30 September 11

बालोद में गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, दो युवक घायल

बालोद में गणेश विसर्जन के दौरान विवाद हुआ है. बताया जा रहा है कि डांस करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की घटना हो गई. इस चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. पूरी घटना दल्लीराजहरा के चिकलाकसा गांव की है.

14:10 September 11

रायपुर: भारी बारिश को लेकर 24 घंटे का रेड और ऑरेंज अलर्ट

रायपुर ब्रेकिंग: भारी बारिश को लेकर 24 घंटे का रेड और ऑरेंज अलर्ट

24 घंटे के लिए रेड अलर्ट प्रदेश के बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना

24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के बस्तर जिले के एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा

14:03 September 11

गरियाबंद: NH 130 पर यात्रियों का बड़े हाथी दल से हुआ सामना

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद: NH 130 पर यात्रियों का बड़े हाथी दल से हुआ सामना

अचानक यात्री बस के सामने आया 30 हाथियों का दल

वीडियो हुआ वायरल

रायपुर से देवभोग जा रही थी शारदा ट्रेवल्स की बस

तोरेंग-कोदोमाली के पास की घटना

बीते 10 दिन से क्षेत्र में विचरण कर रहा है 30 हाथियों का दल

दल से बिछड़े एक हाथी ने 2 दिन पहले ली है बुजुर्ग की जान

इलाके के दर्जनों गांव में हाथियों की दहशत

13:45 September 11

माना मर्डर केस: रवि साहू को पकड़ने पुलिस ने ओडिशा, झारखंड और एमपी में दी दबिश

रायपुर ब्रेकिंग: माना मर्डर केस

फरार मास्टरमाइंड रवि साहू को पकड़ने पुलिस ने ओडिशा, झारखंड और एमपी में दी दबिश

अब तक 8 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

माना थाना इलाके का मामला

13:42 September 11

रायपुर में पत्नी ने की पति की हत्या

रायपुर: राजधानी में पत्नी ने की पति की हत्या

मोती उर्फ मिनी साहू ने पति सुरेंद्र साहू के सिर पर रॉड मारकर हत्या

पत्नी के चरित्र पर संदेह करने को लेकर हुआ था विवाद

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

राजेन्द्र नगर थाना पुलिस मौके पर

सेंट जोसेफ कॉलोनी अमलीडीह का मामला

13:39 September 11

बीजापुर: नक्सली कमांडर दामोदर की पत्नी रजीता गिरफ्तार

बीजापुर: तेलंगाना पुलिस को नक्सल मोर्चे पर मिली बड़ी सफलता

नक्सली कमांडर दामोदर की पत्नी रजीता गिरफ़्तार

तेलंगाना के कोत्तागुड़म पुलिस ने किया गिरफ़्तार

तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा पर कई घटनाओं में शामिल रही है गिरफ़्तार नक्सली

रजीता के साथ एक अन्य महिला नक्सली भी गिरफ़्तार

तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी डॉ. विनिथ ने की पुष्टि

13:37 September 11

बेमेतरा: सरपंच दंपति का शव रखकर चक्काजाम

बेमेतरा ब्रेकिंग : सड़क हादसे में मृतक सरपंच और पति की मौत मामला

शव सड़क पर रखकर सरपंच संघ ने किया चक्काजाम

50 - 50 लाख मुआवजा की मांग

परिवार के सदस्य को सरकार नौकरी की मांग

तीन बच्चों का भरण पोषण सरकार की तरफ से करने की रखी मांग

12:59 September 11

कांकेर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर

कांकेर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

भीषण टक्कर के बाद भी सुरक्षित बचा बाइक सवार

ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलटी कार

अन्तागढ़ क्षेत्र की घटना

11:15 September 11

जांजगीर चांपा: हसदेव नदी में मिला अज्ञात युवक का शव

जांजगीर चांपा: हसदेव नदी में मिला अज्ञात युवक का शव

ट्रेन में सफर करने के दौरान नदी में गिर गया था युवक

मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चांपा पुलिस

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकिन शुरू की जांच पड़ताल

देर रात की बताई जा रही यह घटना

मृतक युवक की पहचान करने पुलिस कर रही पूछताछ

चांपा थाना क्षेत्र के हसदेव पुल के पास मामला

10:36 September 11

हिमाचल प्रदेश: ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत

जिला मुख्यालय ऊना के पास कुठार कलां में एक दर्दनाक हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई. शनिवार देर रात संतोषगढ़ से ऊना जा रही पंजाब नम्बर की कार कुठार पहुंचने पर सड़क किनारे लगे खम्बे टकराने के बाद खेतों में पलट गई. कार की टक्कर से हुई आवाज सुनकर आसपास के लोग फौरन घटनास्थल की तरफ भागे. लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार को सीधा किया. वहीं, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. हादसा इतना भयावह था कि क्षतिग्रस्त हुई कार को काटकर मृतकों और घायलों को बाहर निकालना पड़ा.

09:12 September 11

बीजापुर: बीजापुर: लगातार बारिश से उफान पर नदी नाले

बीजापुर: दो दिन लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर

बीजापुर भोपालपटनम के बीच मोदकपाल नदी में पुल के ऊपर पानी

वाहनों की लगी कतार, आवागमन बंद

08:26 September 11

बेमेतरा: चरगवां ग्राम पंचायत सरपंच और पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत

बेमेतरा: चरगवां ग्राम पंचायत सरपंच और पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत

सरपंच संघ की तरफ से रायपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन से आ रहे थे वापस

शनिवार देर रात प्रतापपुर की घटना

07:03 September 11

BREAKING NEWS

भारत जोड़ो यात्रा का पांचवां दिन

राहुल गांधी आज केरल के परसाला, तिरुवनंतपुरम से शुरू करेंगे पदयात्रा

Last Updated : Sep 11, 2022, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.