ETV Bharat / city

BREAKING NEWS: रिसोर्ट से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए झारखंड विधायक

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 2:26 PM IST

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

14:24 September 04

अपडेट: एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए झारखंड विधायक

अपडेट: एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए झारखंड विधायक

भारी सुरक्षा के बीच बस में रवाना हुए विधायक

14:08 September 04

झारखंड विधायकों का लगेज पहुंचा रायपुर एयरपोर्ट

रायपुर: झारखंड विधायकों का लगेज पहुंचा रायपुर एयरपोर्ट

रायपुर एयरपोर्ट पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था

13:57 September 04

गरियाबंद: चाइल्ड पोर्नोग्राफी वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद: चाइल्ड पोर्नोग्राफी वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

छूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी का नाम उज्जवल चंद्राकर

एनसीआरबी ने छुरा से चाइल्ड पोर्न वीडियो वायरल करने की भेजी थी जानकारी

पुलिस को आरोपी के मोबाइल में मिले कई आपत्तिजनक वीडियो

13:45 September 04

रायपुर: झारखंड के विधायक आज रवाना हो सकते हैं रांची

रायपुर ब्रेकिंग: झारखंड के विधायक आज रवाना हो सकते हैं रांची

करीब 2 बजे हो सकते हैं रवाना

झारखंड में सियासी संकट के बीच 30 से ज्यादा विधायक 5 दिन से रुके हैं रायपुर के होटल में

झारखंड में 5 सितंबर को विश्वास प्रस्ताव में होंगे शमिल

मेफेयर रिसोर्ट से एक बस हुई रवाना

बस में नहीं था कोई विधायक

बस में विधायकों के थे लगैज

12:01 September 04

हम आम जनता की आवाज उठाते रहेंगे: भूपेश बघेल

दिल्ली में कांग्रेस की हल्लाबोल रैली में सीएम भूपेश बघेल

"आम जनता के लिए ये रैली निकाली जा रही"

"राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की बड़ी रैली"

07:11 September 04

breaking news

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस की महारैली होगी. इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. कांग्रेस नेताओं ने हफ्ते की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन किये और 4 सितंबर को रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था.

Last Updated : Sep 4, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.