ETV Bharat / city

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 10:52 PM IST

दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ. इसमें 5 लाख का इनामी नक्सली को मार गिराया गया. सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने किसानों के लिए एक बड़ा फैसला सुनाते हुए 2800 रुपए प्रति क्विंतल के हिसाब से धान खरीदने की बात कही है. छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट्स (Chhattisgarh power plant ) के पास कोयला क्राइसिस (coal crisis) बनी हुई है तो दुर्ग गौरा-गौरी पूजा में CM भूपेश ने कोड़े खाए. एक नजर छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरों पर...

CHHATTISGARH BIG NEWS OF THE DAY
CHHATTISGARH BIG NEWS OF THE DAY

दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 लाख का इनामिया ढेर

बारसूर इंद्रावती नदी क्षेत्र के गुमलनार वेगनार के जंगलों में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter between DRG jawan and Naxalites) में एक नक्सली की डेड बॉडी रिकवर की गई. जिसकी पहचान मलेर डीवीसीएम प्लॉटुन नंबर 16 का दक्षिण कमांडर (south commander) के रूप में हुई है. CLICK HERE

2800 रुपए प्रति क्विंटल में किसानों से धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम ने दिए संकेत

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि विधानसभा चुनाव आने तक किसानों के धान की कीमत 2800 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की हितैषी सरकार (Congress farmer friendly government) है. देश में सबसे बेहतर समर्थन मूल्य (support price) छत्तीसगढ़ में सरकार (Government of Chhattisgarh) दे रही है.CLICK HERE

पावर प्लांट को नहीं मिल रहा पर्याप्त कोयला, क्या सिर्फ आंकड़ों में बढ़ा उत्पादन

छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट्स (Chhattisgarh power plant ) के पास कोयला क्राइसिस (coal crisis) जैसी स्थिति बनी हुई है. SECL कोयला उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी की बात कह रहा है. लेकिन पावर प्लांट्स का कहना है कि उन्हें कोयला नहीं मिल रहा है. CLICK HERE

सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाए सरकार, खुद ही कम हो जाएंगे डीजल-पेट्रोल के दामः भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर आज केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय पेट्रोल डीजल (petrol diesel) पर टैक्स 9 रुपए तक था, जो अब 27 रुपए से बढ़कर 32 रुपए तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (central government) टैक्स में कमी लाए, हम उसका स्वागत करेंगे. CLICK HERE

राज्योत्सव में हुआ सरगुजा का तिरस्कार, आहत नहीं करनी चाहिए थीं लोगों की भावनाएंः टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार (Congress Government) के भितरखाने की हलचल हर कोई जानता है. लेकिन सरकार के मंत्री (Government Minister), संगठन के नेता (Leader Of The Organization) और मुख्यमंत्री (Chief Minister) सब कुछ ठीक होने का दावा करते रहते हैं. कुछ घटनाओं को लेकर ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात की. उन्होंने कहां सरकार को जायज बताया और कहां गलत? आप भी जानिए...CLICK HERE

दुर्ग: गौरा-गौरी पूजा में CM भूपेश ने खाए कोड़े, ऐसे झेला प्रहार

दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर सीएम भूपेश (Bhupesh baghel) कुम्हारी के जंजगिरी पहुंचे. वे यहां गौरी-गौरा पूजा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने सोटा (चाबुक) प्रहार सहने की परंपरा निभाई.CLICK HERE

लाल आतंक से निपटने को तैयार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा, बस्तर फाइटर्स में शामिल होने का दिख रहा क्रेज

लाल आतंक (Red terror) से निपटने के लिए बस्तर (Bastar) के स्थानीय युवा बस्तर फाइटर्स (Yuva Bastar Fighters) में शामिल हो रहे है. बताया जा रहा है कि लगातार नक्सल इलाके (Naxal areas) से भारी संख्या में युवाओं (youth) का आवेदन आ रहा है.CLICK HERE

केंद्र ने पेट्रोल-डीजल का दाम कम कर लोगों को दिया बड़ा तोहफा, अब राज्य सरकार की बारीः धरमलाल

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट लाकर लोगों को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है. अब राज्य सरकार की बारी है कि वह छत्तीसगढ़ में इनकी कीमतों में कमी लाकर पब्लिक (public) को कैसे राहत देती है?CLICK HERE

गोवर्धन तिहार में CM भूपेश ने किया राउत नाचा, कहा हरित क्रांति के साथ श्वेत क्रांति भी जरूरी

रायपुर स्थित भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) निवास में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) पर गोवर्धन तिहार (Govardhan Tihar ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोवर्धन तिहार में सीएम भूपेश भी पारंपरिक वेश-भूषा में नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने ग्वालों और राउत के साथ नाचा भी किया.CLICK HERE

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटी नगर निगम, कर्मचारियों की कमी खराब कर सकती है रेटिंग

कोरबा में केन्द्रिय स्तर (Central level) पर स्वच्छता सर्वेक्षण (Cleanliness survey) की तैयारी शुरू हो चुकी है. हाल ही में नगर पालिक निगम (Municipal corporation) कोरबा (Korba) के आयुक्त कुलदीप शर्मा (Commissioner Kuldeep Sharma) केंद्र स्तर की कार्यशाला में भाग लेने दिल्ली (Delhi) गए थे. दरअसल, केंद्र स्तर से कभी भी इसकी तारीखें घोषित की जा सकती है. जिसके बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक केंद्र की टीम जिले का दौरा करेगी.CLICK HERE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.