ETV Bharat / city

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिनभर बनीं रहीं सुर्खियां

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:09 PM IST

एक वर्ग विशेष पर बयान देने के मामले में सीएम के पिता नंदकुमार बघेल (Nand kumar baghel) को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी ने इस गिरफ्तारी को सियासी नौटंकी करार दिया है. रायपुर में धर्मांतरण (conversion) को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी ने सरकार से धर्मांतरण को रोकने की मांग की है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

Chhattisgarh big news of the day
छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरें

सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार, कोर्ट ने 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) के पिता नंदकुमार बघेल (Nand kumar baghel) को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उन्हें 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. Click here

'यूपी सरकार नंद कुमार बघेल को ना कर ले गिरफ्तार, इसलिए बघेल सरकार ने उठाया कदम'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत (rajesh munat) ने सीएम के पिता नंदकुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बघेल सरकार डर गई थी कि कहीं नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी यूपी सरकार न कर ले. इसलिए उसने नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार करने का कदम उठाया है. Click here

धर्मांतरण के आरोपियों पर FIR के लिए बीजेपी ने खोला मोर्चा

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (conversion) पर सियासी घमासान (politics on conversion) बढ़ गया है. बीजेपी (BJP) ने धर्मांतरण के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी (Purani basti police station in-charge) को ज्ञापन सौंपा है. click here

कहां से कांग्रेस में आया ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला, कितनी बार यह हुआ फेल ?

ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले (two and a half year formula) का शोर छत्तीसगढ़ की सियासत (politics of chhattisgarh) खासकर कांग्रेस पार्टी में सबसे पुराना रहा है. इसे पहले भी इस्तेमाल किया गया था. छत्तीसगढ़ की राजनीति को करीब से देखने वाले पत्रकार रामअवतार तिवारी (Journalist Ramavatar Tiwari) ने बताया कि ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला पहले भी इस्तेमाल किया गया था लेकिन यह फेल हो गया था. Click here

JCCJ के विलय को लेकर क्या बोलीं रेणु जोगी ?

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी (jccj National President renu jogi) ने आज एक बयान से फिर से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. उन्होंने कहा है कि जेसीसीजे के किसी पार्टी में विलय को लेकर कोई चर्चा नहीं है. click here

उमा बनीं 'सरस्वती': उमा धोटे की प्रेरणा से शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनीं 500 से ज्यादा महिलाएं ?

8 सितंबर को हर साल विश्व साक्षरता दिवस (world literacy day) मनाया जाता है. इस मौके पर ईटीवी भारत(Etv Bharat) आपको एक ऐसी शिक्षिका के बारे में बता रहा है, जिसने सरस्वती बनकर करीब 500 महिलाओं को साक्षर बनाने का काम किया है. Click here

झीरम घाटी हत्याकांड: 15 सितंबर को हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई

झीरम घाटी हत्याकांड (Jhiram Ghati Massacre) मामले में NIA (National Investigation Agency) की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. NIA की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल (Assistant Solicitor General) रमाकांत मिश्रा ने कोर्ट से समय की मांग की है. इस मामले में NIA की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बहस करेंगे. असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल के समय की मांग को HC ने स्वीकार किया है. अब इस केस की सुनवाई 15 सितंबर को होगी. Click here

"बचपन का प्यार" के बाद संगीत की शिक्षा पर जोर, नक्सलगढ़ में गूंज रहा सा..रे..गा..मा..पा...

कभी नक्सली गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहने वाला बस्तर संभाग अब गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. अब यहां के ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां भी गीत-संगीत का प्रशिक्षण ले रही हैं. click here

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मिले 56 कोरोना संक्रमित मरीज, कहीं तीसरी लहर की आहट तो नहीं !

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या (corona patients in chhattisgarh) में उछाल देखने को मिला है. बीते दिनों के मुकाबले मंगलवार को यहां 56 कोरोना (56 corona patients) केस मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह बढ़कर 0.18 फीसदी हो गया है. click here

बिलासपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने बाइक चोरी कर खपाने वाले गिरोह को माल सहित दबोच लिया है. आरोपियों में एक शिक्षक भी है. जो कोटा ब्लॉक में शिक्षक के रुप में कार्य करता था और चोरी की बाइक को खपाता था. पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.