ETV Bharat / city

chhattisgarh assembly budget session 2022: छत्तीसगढ़ में 2022-23 के लिए कर प्रस्ताव नहीं

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 1:19 PM IST

chhattisgarh assembly budget session 2022
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2022

13:17 March 09

छत्तीसगढ़ में 2022-23 के लिए कर प्रस्ताव नहीं

छत्तीसगढ़ में 2022-23 के लिए कर प्रस्ताव नहीं

13:14 March 09

300 बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने तीन करोड़ का प्रावधान

5 पुलिस चौकी मारो जेवरा -सिरसा, नैला, खरसिया, वाड्रफनगर थाने में किया जाएगा उन्नयन

226 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान

300 बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने तीन करोड़ का प्रावधान

वाटर कूलर के लिए एक करोड़ 58 लाख और समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने 25 करोड़ का प्रावधान

13:10 March 09

जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000

जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान

जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान

जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि

जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया

जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया

जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया

सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया

पंचायत क्षेत्र में खदान संचालित करने हेतु ग्राम पंचायत की सहमति आवश्यक

13:07 March 09

घरों में नल कनेक्शन के लिए 200 करोड़ का प्रावधान

मोर जमीन मोर मकान और मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान

नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30 प्रतिशत कम करने की घोषणा

मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु 200 करोड़ का प्रावधान

13:00 March 09

मेडिकल कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए 10.50 करोड़ का प्रावधान

मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण और कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए 10.50 करोड़ का प्रावधान

खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान

जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अहिवारा में एनआरसी की स्थापना के लिए 45 पदों का सृजन

अंबिकापुर और कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान

रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन हेतु प्रावधान

12:55 March 09

मुख्यमंत्री रेशम मिशन की शुरुआत की घोषणा

रैली ककून का संग्रहण कर राज्य में ही धागा उत्पादन और प्रसंस्करण की व्यवस्था की जाएगी

धागा उत्पादन एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री रेशम मिशन की शुरुआत की घोषणा

पोस्ट यार्न गतिविधियों के लिए सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना की घोषणा

12:39 March 09

छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा

छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा

12:39 March 09

यजुर्वेद के श्लोक से भूपेश बघेल ने की बजट भाषण की शुरुआत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व की मंगल कामना के लिए यजुर्वेद के श्लोक से की बजट भाषण की शुरुआत

अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों के दिव्य स्थलों पर पूजा करने वाले पुजारियों, बैगा, गुनिया मांझी को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की.

गौठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में किया जाएगा विकसित.

ग्रामीण औद्योगिक पार्क में खाद्य उत्पादों और लघु वनोपज उत्पादों की प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी.

ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में उन्नत अधोसंरचना और बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए 600 करोड़ का प्रावधान

12:34 March 09

भूपेश बघेल पेश कर रहे छत्तीसगढ़ का 2022-23 का बजट

भूपेश बघेल पेश कर रहे छत्तीसगढ़ का 2022-23 का बजट

11:52 March 09

गोबर का बना बैग लेकर पहुंचे बघेल

गोबर का बना बैग लेकर पहुंचे बघेल

11:43 March 09

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे विधानसभा

बजट के पिटारे के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंच गए हैं.

11:28 March 09

प्रश्नकाल में अजय चंद्राकर पूछ रहे सवाल

प्रश्नकाल में अजय चंद्राकर पूछ रहे सवाल

11:22 March 09

प्रश्नकाल में रेणु जोगी ने 2020-21 में PM आवास योजना पर सवाल पूछा

प्रश्नकाल में रेणु जोगी ने सवाल किया. उन्होंने पूछा कि ' 2020-21 में PM आवास योजना के तहत जिलेवार कितने आवास स्वीकृत है. बिलासपुर और कोटा में कितने आवास का निर्माण पूरा हो चुका है.

पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव की तरफ से मंत्री मोहम्मद अकबर का जवाब

बिलासपुर जिले में स्वीकृत 6691 आवास स्वीकृत हुए है. लेकिन कोटा स्वीकृत आवास का निर्माण शुरू नहीं हुआ.

11:08 March 09

प्रश्नकाल शुरू होने से पहले विधानसभा में हंगामा

प्रश्नकाल शुरू होने से पहले विधानसभा में हंगामा

11:05 March 09

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू

08:40 March 09

chhattisgarh budget live page

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12.30 बजे विधानसभा में छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट पेश करेंगे. भूपेश बघेल का चौथा वित्तीय बजट होगा. इस बार मुख्य बजट एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है. छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. बजट के पहले प्रश्नकाल होगा. जिसमें विधायकों द्वारा लगाए गए सवालों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्री देंगे. प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगे.

Last Updated : Mar 9, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.